ETV Bharat / state

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है कृषि कानून : शिवपाल यादव - agricultural laws

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो भी कानून बना है वो किसानों के हित में नहीं है. बीजेपी सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. बीजेपी को अब मंदिर की राजनीति छोड़ देनी चाहिए.

शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 4:22 PM IST

कानपुर: सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक समारोह में शामिल होने कानपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राम मंदिर को लेकर जब कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि वह अपनी राजनीति के लिए धर्म के साथ अयोध्या मंदिर का नाम लेना छोड़ दे और मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेकर जनता को गुमराह न करे.

जानकारी देते शिवपाल यादव.

शिवपाल यादव ने कहा कि कृषि कानून किसान हित में नहीं है बल्कि किसान विरोधी है. इसके लागू होने से किसानों का शोषण होगा. साथ ही बेरोजगारी बढ़ेगी. शिवपाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करके पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसलिए सरकार को जनता की बात मान लेनी चाहिए.

19 दिनों से किसान सड़कों पर

कानपुर के किदवई नगर में शिवपाल सिंह यादव प्रसपा महिला विंग की अध्यक्ष हेमलता शुक्ला के घर पर शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है कि 19 दिनों से किसान सड़कों पर धरना दे रहे हैं. अब यही किसान इन्हें सत्ता से बेदखल भी कर देंगे.

'2022 में करेंगे गठबंधन'

शिवपाल सिंह ने बताया कि आने वाले चुनावों में राष्ट्रीय पार्टी से लेकर छोटे दलों से गठबंधन करेंगे. शिवपाल ने धर्म निरपेक्ष पार्टियों को एक साथ लेकर चलने की बात कही. उन्होंने बताया कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह से प्रदेश भर में विधानसभा क्षेत्रों, गांवों में जनसंपर्क को बढ़ावा देकर पार्टी को मजबूत करेंगे.

कानपुर: सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक समारोह में शामिल होने कानपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राम मंदिर को लेकर जब कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि वह अपनी राजनीति के लिए धर्म के साथ अयोध्या मंदिर का नाम लेना छोड़ दे और मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेकर जनता को गुमराह न करे.

जानकारी देते शिवपाल यादव.

शिवपाल यादव ने कहा कि कृषि कानून किसान हित में नहीं है बल्कि किसान विरोधी है. इसके लागू होने से किसानों का शोषण होगा. साथ ही बेरोजगारी बढ़ेगी. शिवपाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करके पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसलिए सरकार को जनता की बात मान लेनी चाहिए.

19 दिनों से किसान सड़कों पर

कानपुर के किदवई नगर में शिवपाल सिंह यादव प्रसपा महिला विंग की अध्यक्ष हेमलता शुक्ला के घर पर शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है कि 19 दिनों से किसान सड़कों पर धरना दे रहे हैं. अब यही किसान इन्हें सत्ता से बेदखल भी कर देंगे.

'2022 में करेंगे गठबंधन'

शिवपाल सिंह ने बताया कि आने वाले चुनावों में राष्ट्रीय पार्टी से लेकर छोटे दलों से गठबंधन करेंगे. शिवपाल ने धर्म निरपेक्ष पार्टियों को एक साथ लेकर चलने की बात कही. उन्होंने बताया कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह से प्रदेश भर में विधानसभा क्षेत्रों, गांवों में जनसंपर्क को बढ़ावा देकर पार्टी को मजबूत करेंगे.

Last Updated : Dec 14, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.