ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022 में विलय नहीं होगा, करेंगे गठबंधनः शिवपाल यादव - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

कानपुर में एक कार्यकर्ता के आवास पर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रसपा 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन किया जा रहा है. पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी.

शिवपाल यादव
शिवपाल यादव
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:23 PM IST

कानपुरः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. शिवपाल ने कहा कि एलाइंस में समाजवादी पार्टी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. हमारा मकसद हर हाल में उत्तर प्रदेश से बीजेपी को उखाड़ फेंकना है. शिवपाल यादव कानपुर के काकादेव में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बोलते शिवपाल यादव.

नहीं होगा प्रसपा का विलय
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय की अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी का विलय नहीं होगा. हमारा चुनाव चिह्न चाबी है और वो 2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर मैदान में उतरेंगे. पूरे सूबे में उनकी पार्टी का संगठन खड़ा हो गया है.

केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान, मजदूर सब परेशान हैं. नोटबंदी का दर्द अब तक लोगों को झेलना पड़ रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ा है और लोगों के सरकारी कार्यालयों में कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अपराध के ग्राफ में भी इजाफा हुआ है.

कानपुरः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. शिवपाल ने कहा कि एलाइंस में समाजवादी पार्टी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. हमारा मकसद हर हाल में उत्तर प्रदेश से बीजेपी को उखाड़ फेंकना है. शिवपाल यादव कानपुर के काकादेव में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बोलते शिवपाल यादव.

नहीं होगा प्रसपा का विलय
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय की अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी का विलय नहीं होगा. हमारा चुनाव चिह्न चाबी है और वो 2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर मैदान में उतरेंगे. पूरे सूबे में उनकी पार्टी का संगठन खड़ा हो गया है.

केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान, मजदूर सब परेशान हैं. नोटबंदी का दर्द अब तक लोगों को झेलना पड़ रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ा है और लोगों के सरकारी कार्यालयों में कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अपराध के ग्राफ में भी इजाफा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.