कानपुरः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. शिवपाल ने कहा कि एलाइंस में समाजवादी पार्टी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. हमारा मकसद हर हाल में उत्तर प्रदेश से बीजेपी को उखाड़ फेंकना है. शिवपाल यादव कानपुर के काकादेव में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
नहीं होगा प्रसपा का विलय
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय की अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी का विलय नहीं होगा. हमारा चुनाव चिह्न चाबी है और वो 2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर मैदान में उतरेंगे. पूरे सूबे में उनकी पार्टी का संगठन खड़ा हो गया है.
केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान, मजदूर सब परेशान हैं. नोटबंदी का दर्द अब तक लोगों को झेलना पड़ रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ा है और लोगों के सरकारी कार्यालयों में कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अपराध के ग्राफ में भी इजाफा हुआ है.