कानपुर: महानगर में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट में लिप्त संचालिका और तीन युवतियों के साथ दो ग्राहकों और एक दलाल को गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित डब्लू ब्लॉक में पुलिस को कई दिनों से सेक्स रैकेट के गोरखघंधे की चलने की जानकारी मिल रही थी. इसके लिए पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और घर से चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, जो देह व्यापार का कार्य कर रही थी. इनके साथ पुलिस ने इस रैकेट में लिप्त संचालिका और दो ग्राहकों और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. घाटमपुर की रहने वाली एक महिला इस सेक्स रैकेट को संचालित कर रही थी. सेक्स रैकेट का यह धंधा किराए के मकान से संचालित किया जा रहा था.
सीओ बाबूपुरवा मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें लोगों से जानकारी मिली थी कि साकेत नगर में सेक्स रैकेट चला रहा है. इसके बाद छापेमारी की गई तो मकान से तीन लड़कियों के साथ संचालिका और वहां दो ग्राहक समेत एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है, सभी से पूछताछ की जा रही है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से इस सेक्स रैकेट की जानकारी मिल रही थी, जिल पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई है.