कानपुर : जिले के बिल्हौर उपजिलाधिकारी मीनू राणा ने एक अवैध खनन को पकड़ा है. उपजिलाधिकारी को बिल्हौर तहसील क्षेत्र के राधन गांव के ग्रामीणों ने इस अवैध खनन के बारे में जानकारी दी. उपजिलाधिकारी की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
बिना परमिशन हो रहा था खनन
दरअसल, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को फोन द्वारा सूचना दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के नाम पर खनन किया जा रहा है, जो कि बिना परमीशन हो रहा है. सूचना के बाद उपजिलाधिकारी बिल्हौर तत्काल मौके पर पहुंचे. उपजिलाधिकारी द्वारा परमीशन का कागज मांगने पर खनन माफिया नहीं दिखा सके. इस मामले में उपजिलाधिकारी बिल्हौर द्वारा अवगत कराया गया कि पकड़े गए डंफर व मशीन को थाने लाया गया है. पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है. खनन अधिकारी आएंगे जिसके बाद इस मामले में मुकदमा होगा.