कानपुर: देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी के विरोध में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नौबस्ता थाना क्षेत्र में यशोदा नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया. समाजवादी युवजन सभा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- देश में बढ़ी बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन
- समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी सपाइयों ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार छात्रों-नौजवानों से सरकारी वैकेंसी के लिए फॉर्म भरवाती है, जिससे सरकार के राजस्व में करोड़ों रुपए जमा होते हैं. लेकिन, उसके बाद भर्तियां रोक दी जाती हैं और नौजवानों का भविष्य अंधेरे में चला जाता है.
वहीं समाजवादी युवजन सभा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने कहा कि, आज देश की जीडीपी माइनस में जाने के पीछे नौजवानों का बेरोजगार होना सबसे बड़ा कारण है. अगर नौजवान बेरोजगार हैं इसका मतलब हमारा उद्योग जगत भी घाटे में है तभी हमारी अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है. इसके साथ ही सपाइयों ने ताली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया और राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन इंस्पेक्टर नौबस्ता को सौंपा.