कानपुर: एक ओर जहां सूबे में रामचरित मानस के विवाद को लेकर सपा कार्यालय के बाहर 'गर्व से कहो हम शूद्र हैं' लिखी होर्डिंग लगाकर सियासत को धार दी गई थी. ठीक उसी तर्ज पर शुक्रवार को कानपुर शहर में जुमा के दिन चमनगंज में सपा विधायक इरफान सोलंकी के समर्थन में होर्डिंग लग गई हैं. सपा विधायक के समर्थन में लिखा है- लोहा जितना तपता है, उतना ही ताकत भरता है, सोने को जितनी आग लगे उतना ही निखरता है.
इन होर्डिंग को लेकर शहर में कयासों का दौर शुरू हो गया है. सपा विधायक इरफान सोलंकी के समर्थन में लगी इस होर्डिंग के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल गुरुवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी पेशी पर आए थे. उन्होंने महाराजगंज जेल वापस जाते समय भी शायरी पढ़ी थी- 'मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है.' उनके शायरी पढ़ने के अगले दिन ही इन होर्डिंग ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.
क्या है पूरा मामला
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी मौजूदा समय में महराजगंज जेल में बंद हैं. इरफान सोलंकी के ऊपर एक महिला ने जाजमऊ स्थित उसके घर पर आगजनी व तोड़फोड़ कर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उस मामले के बाद सपा विधायक शहर छोड़कर भाग गए थे. हालांकि, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों की सख्ती को देखते हुए सपा विधायक ने कुछ दिन पहले पुलिस आयुक्त के आवास पर सरेंडर कर दिया था. उसके बाद उन्हें कुछ दिन तक कानपुर जेल में रखा गया. लेकिन, जेल में विरोधी व समर्थकों के बीच टकराव की आशंका को भांपते हुए शासन के निर्देश पर सपा विधायक को महराजगंज जेल भेज दिया गया.
बंगलादेशी को नागरिकता देने के मामले में भी बनाया गया आरोपी
कानपुर सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक इरफान सोलंकी पर बुजुर्ग महिला के घर आगजनी व तोड़फोड़ कर जमीन कब्जा करने के आरोप साथ बांग्लादेशी नागरिक को नागरिकता देने का भी आरोप लगा है. जिसके बाद पुलिस ने बांग्लादेशी डॉ. रिजवान समेत उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं उसको प्रमाण पत्र देने व आधार कार्ड बनवाने के मामले में सपा विधायक पर भी कार्रवाई की गई है.
विधायक को बचाने के लिए उतरे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
सपा विधायक इरफान सोलंकी को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से लेकर शहर के विधायक और कार्यकर्ताओं ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस की कार्रवाई पर इस विरोध प्रदर्शन का कोई फर्क नहीं पड़ा. लगातार एक के बाद एक मामलों में इरफान सोलंकी की चार्जशीट तैयार होती रही. यही नहीं विधायक की करोड़ों की संपत्ति भी पुलिस ने जप्त करने की तैयारी कर ली है. चमनगंज के हलीम कॉलेज चौराहे पर लगी यह होल्डिंग एक बार कानपुर शहर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. समाजवादी पार्टी कानपुर द्वारा लगवाई गई यह होर्डिंग्स विधायक इरफान सोलंकी के समर्थन में लगाई गई हैं.