ETV Bharat / state

घाटमपुर सीट पर सपा से इंद्रजीत कोरी ठोक रहे ताल, देखें वीडियो - कानपुर समाचार

तीन नवंबर को कानपुर महानगर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. हर प्रत्याशी अपनी जीत के दावेदारी कर रहा है. इस बीच ईटीवी भारत ने सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी से खास बातचीत की.

इंद्रजीत कोरी
इंद्रजीत कोरी
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:10 PM IST

कानपुरः घाटमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में है. इस बीच सभी प्रत्याशी अपनी जीत के सुनिश्चित होने की बात कह रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है.

सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी.

मंत्री रह चुके हैं इंद्रजीत
पूर्व मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. अब यहां पर उपचुनाव हो रहा है, जिस पर सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित होने की बात कह रहे हैं. सामाजवादी पार्टी से घाटमपुर के रण में ताल ठोक रहे 77 वर्षीय इंद्रजीत कोरी फतेहपुर जिले के चिल्ली गांव के रहने वाले हैं. 2012 में सपा की टिकट से विधानसभा पहुंच चुके हैं.

अनुभव का मिलेगा लाभ
इससे पहले किशनपुर सुरक्षित सीट से कई बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनने के साथ ही नारायण दत्त तिवारी की सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इंद्रजीत कोरी ने बताया कि लंबे अनुभव के चलते जनता उन पर भरोसा जताएगी.

बीजेपी को सिर्फ सपा दे सकती है शिकस्त
सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी ने बताया कि बीजेपी को सिर्फ समाजवादी पार्टी ही हरा सकती है. घाटमपुर की जनता विकास को तरस रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में विकास का कार्य किया है, जिसका लाभ उनको इस उपचुनाव में मिलेगा.

बीजेपी को नहीं मिलेगा सहानुभूति का वोट
कैबिनेट मंत्री रहीं स्व. कमल रानी वरुण के निधन के बाद घाटमपुर में हो रहे उपचुनाव पर उनकी बेटी सोपनिल को टिकट नहीं मिला. समाजवादी पार्टी को लगता है कि बीजेपी को सहानभूति का वोट नहीं मिलेगा.

इन मुद्दों पर करेंगे काम
सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी का कहना है कि अगर जनता ने उनको सेवा करने का मौका दिया तो, सबसे पहले पेयजल संकट को दूर करने के लिए कार्य करेंगे. साथ ही घाटमपुर में जलनिकासी की समस्या से लोगों को निजात दिलाएंगे. इतना ही नहीं किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं के निराकरण के लिए कार्य करेंगे.

कानपुरः घाटमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में है. इस बीच सभी प्रत्याशी अपनी जीत के सुनिश्चित होने की बात कह रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है.

सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी.

मंत्री रह चुके हैं इंद्रजीत
पूर्व मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. अब यहां पर उपचुनाव हो रहा है, जिस पर सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित होने की बात कह रहे हैं. सामाजवादी पार्टी से घाटमपुर के रण में ताल ठोक रहे 77 वर्षीय इंद्रजीत कोरी फतेहपुर जिले के चिल्ली गांव के रहने वाले हैं. 2012 में सपा की टिकट से विधानसभा पहुंच चुके हैं.

अनुभव का मिलेगा लाभ
इससे पहले किशनपुर सुरक्षित सीट से कई बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनने के साथ ही नारायण दत्त तिवारी की सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इंद्रजीत कोरी ने बताया कि लंबे अनुभव के चलते जनता उन पर भरोसा जताएगी.

बीजेपी को सिर्फ सपा दे सकती है शिकस्त
सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी ने बताया कि बीजेपी को सिर्फ समाजवादी पार्टी ही हरा सकती है. घाटमपुर की जनता विकास को तरस रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में विकास का कार्य किया है, जिसका लाभ उनको इस उपचुनाव में मिलेगा.

बीजेपी को नहीं मिलेगा सहानुभूति का वोट
कैबिनेट मंत्री रहीं स्व. कमल रानी वरुण के निधन के बाद घाटमपुर में हो रहे उपचुनाव पर उनकी बेटी सोपनिल को टिकट नहीं मिला. समाजवादी पार्टी को लगता है कि बीजेपी को सहानभूति का वोट नहीं मिलेगा.

इन मुद्दों पर करेंगे काम
सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी का कहना है कि अगर जनता ने उनको सेवा करने का मौका दिया तो, सबसे पहले पेयजल संकट को दूर करने के लिए कार्य करेंगे. साथ ही घाटमपुर में जलनिकासी की समस्या से लोगों को निजात दिलाएंगे. इतना ही नहीं किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं के निराकरण के लिए कार्य करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.