उन्नाव: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आशायस संपर्क मार्ग पर लुटेरों ने सड़क पर बल्ली लगाकर एक लोडर को रोक लिया. लोडर के रुकते ही बदमाशों ने उसमें सवार सेल्समैन से मारपीट शुरू कर दी. तमंचे के बल पर सेल्समैन से 4.75 लाख की नकदी और तीन मोबाइल फोन लूट लिए. घटना की सूचना पर पहुंचे बांगरमऊ सीओ आशुतोष कुमार व बेहटा थाना प्रभारी अमरनाथ सिंह यादव ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
नगर के संडीला मार्ग निवासी नरेंद्र गुप्ता पुत्र रघुवीर सहाय किराना के व्यापारी है. नरेंद्र आसपास के गांवों में किराना के माल की सप्लाई करता है. इसके बाद नरेंद्र के सेल्समैन गांव में जाकर दुकानदारों से बकाया रकम वसूल कर लाते हैं और उनके पास जमा करते हैं.
नरेंद्र का सेल्समैन कल्लू राठौर निवासी ग्राम पखरपुर निवासी ग्राम शीतलगंज तथा लोडर चालक श्रवण कुमार निवासी मोहल्ला गणेश गंज बांगरमऊ लोडर से किराना का सामान लेकर गांव में सप्लाई करने गए थे. माल सप्लाई के साथ ही सेल्समैन ने दुकानदारों से करीब 4.75 लाख रुपये वसूल किए थे. रुपये वसूलने के बाद वे उसी लोडर से लौट रहे थे.
तहरीर के मुताबिक रास्ते में आशायस मार्ग गांव मटकरी के पास लुटेरों ने एक बल्ली डालकर लोडर को रोक लिया. जैसे ही लोडर रुका बदमाश उन पर टूट पड़े. लुटेरों ने तमंचों की बट से सेल्समैन कल्लू को पीटना शुरू कर दिया और झोले में रखे वसूली के 4.75 लाख रुपये और तीन मोबाइल फोन लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे तमंचा लहराते हुए भाग निकले. पीड़ित ने किसी तरह बेहटा मुजावर थाने पहुंचकर लूट की सूचना दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. सीओ आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ेंः आज 'महामुकाबला' : इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा पाक