ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: कानपुर पुलिस ने कार से बरामद किए 12 लाख रुपये

कानपुर में आगामी उपचुनाव 2020 को लेकर पुलिस सख्त हैं. शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार युवक के पास से 12 लाख रुपये बरामद किये. युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

थाना सजेती.
थाना सजेती.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:58 AM IST

कानपुर: आगामी उपचुनाव 2020 को लेकर अचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार घाटमपुर विधानसभा में देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार सवार युवक के पास से 12 लाख रुपये बरामद किये. जिसके बाद पुलिस युवक को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जा चुकी है. जहां निर्वाचन आयोग ने सख्त निर्देश देते हुए निर्देशित किया है कि किसी प्रकार की आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए. विधानसभा को प्रभावित करने वाली धन सामग्री, चुनावी सामग्री जैसी वस्तुओं को लेकर लुभाने की कोशिश की जाती है. इन गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान सजेती पुलिस को अलियापुर टोल टैक्स पर एक आई-10 कार आते हुए दिखाई दी. जिसे रोका गया तो चेकिंग में पुलिस ने कार से 12 लाख रुपये बरामद किए. पुलिस ने कार में सवार चालक फुजैल निवासी कानपुर नगर से रकम के बारे में पूछताछ की, तो उसके पास सम्बंधित कोई कागजात नहीं थे.

सजेती पुलिस कार सवार सहित चालक को थाने लेकर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. चालक के साथ कार में रेहान खान निवासी मेस्टन रोड कानपुर भी था. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. मामले की जांच कर पकड़े गए युवकों पर चुनाव आयोग के तहत कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: आगामी उपचुनाव 2020 को लेकर अचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार घाटमपुर विधानसभा में देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार सवार युवक के पास से 12 लाख रुपये बरामद किये. जिसके बाद पुलिस युवक को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जा चुकी है. जहां निर्वाचन आयोग ने सख्त निर्देश देते हुए निर्देशित किया है कि किसी प्रकार की आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए. विधानसभा को प्रभावित करने वाली धन सामग्री, चुनावी सामग्री जैसी वस्तुओं को लेकर लुभाने की कोशिश की जाती है. इन गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान सजेती पुलिस को अलियापुर टोल टैक्स पर एक आई-10 कार आते हुए दिखाई दी. जिसे रोका गया तो चेकिंग में पुलिस ने कार से 12 लाख रुपये बरामद किए. पुलिस ने कार में सवार चालक फुजैल निवासी कानपुर नगर से रकम के बारे में पूछताछ की, तो उसके पास सम्बंधित कोई कागजात नहीं थे.

सजेती पुलिस कार सवार सहित चालक को थाने लेकर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. चालक के साथ कार में रेहान खान निवासी मेस्टन रोड कानपुर भी था. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. मामले की जांच कर पकड़े गए युवकों पर चुनाव आयोग के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.