ETV Bharat / state

सात समंदर पार रूस से पढ़ाई करने सीएसजेएमयू पहुंचे आर्टेम, मिली 10 लाख की स्कॉलरशिप

आर्टेम नाम का युवक सात समंदर पार रूस से पढ़ाई करने कानपुर के सीएसजेएमयू पहुंचा (Russian student reached CSJMU) है. छह माह तक वह विवि में रहकर ह्यूमन वैल्यूज एंड प्रोफेशन एथिक्स पर अध्ययन करूंगा. रूस सरकार ने इसके लिए आर्टेम को 10 लाख रुपये दिये है.

Etv Bharat
सीएसजेएमयू पहुंचे आर्टेम
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 10:32 PM IST


कानपुर: कुछ दिनों पहले ही शहर के छत्रपति शाहू जी महाराज विवि को ए प्लस प्लस ग्रेड मिल गया था. उस खुशी में ही विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने कहा था कि अब सीएसजेएमयू में विदेशी छात्र-छात्राओं को दाखिला मिल सकेगा. विवि में जहां आगामी 11 और 12 दिसंबर को पहली ऐसी अंतरराष्ट्रीय कॉफ्रेंस होने जा रही है, जिसमें 51 देशों के प्रतिनिधि कानपुर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे. इसी बीच शुक्रवार को विवि में सात समंदर पार कर रूस से नोवो ब्रिट्स्की आर्टेम पहुंच गए. विवि के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि नोवो ब्रिट्स्की विवि में 6 माह तक रहते हुए ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स विषय पर अध्ययन करेगा. अफसरों का दावा है कि विवि के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब विदेशी छात्र छह माह तक रहते हुए यहां स्टडी करेगा.

रूस सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी: विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि रूस से आए नोवो ब्रिट्स्की आर्टेम को रूस सरकार की ओर से अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति के तौर पर 13376 यूरो (लगभग 10 लाख रू0 मात्र) की धनराषि दी जाएगी. नोवोब्रिट्स्की आर्टेम इस विषय का अध्ययन नवम्बर 2023 से अप्रैल 2024 तक पूरा करेगें. फिर जैसे ही नोवो ब्रिट्स्की की पढ़ाई पूरी हो जाएगी, तो विश्वविद्यालय द्वारा Human Values and Professional Ethics उन्हें प्रमाण-पत्र दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले बढ़ी राम मंदिर मॉडल की डिमांड, कीमत पांच सौ से लेकर तीन हजार


पॉलीटिकल साइंस में सेकेंड ईयर के छात्र हैं नोवो ब्रिट्स्की: विवि के प्रशासनिक अफसरों ने बताया, नोवो ब्रिट्स्की रूसी संघ (मास्को) सरकार के तहत वित्तीय विश्वविद्यालय मास्को में सामाजिक विज्ञान और जन संचार संकाय में राजनीति विज्ञान में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. नोवो ब्रिट्स्की ने बताया कि उन्हें, लोगों के जीवन को बेहतर बनाना पसंद हैं. साथ ही, वो भारत और रूस के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहते हैं. इनकी विज्ञान में अत्यधिक रुचि है, और इनके पास अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान में 6 वैज्ञानिक प्रकाशन हैं. भारत में ये विज्ञान और युवाओं के अवसरों को लोकप्रिय बनाकर अपने अनुभव को प्रसारित करने का प्रयास करेगें.

यह भी पढ़े-BHU दीक्षांत समारोह: तीन अलग-अलग तारीखों में कैंपस में बटेंगी डिग्रियां, 15 हजार को मिलेगी उपाधि


कानपुर: कुछ दिनों पहले ही शहर के छत्रपति शाहू जी महाराज विवि को ए प्लस प्लस ग्रेड मिल गया था. उस खुशी में ही विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने कहा था कि अब सीएसजेएमयू में विदेशी छात्र-छात्राओं को दाखिला मिल सकेगा. विवि में जहां आगामी 11 और 12 दिसंबर को पहली ऐसी अंतरराष्ट्रीय कॉफ्रेंस होने जा रही है, जिसमें 51 देशों के प्रतिनिधि कानपुर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे. इसी बीच शुक्रवार को विवि में सात समंदर पार कर रूस से नोवो ब्रिट्स्की आर्टेम पहुंच गए. विवि के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि नोवो ब्रिट्स्की विवि में 6 माह तक रहते हुए ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स विषय पर अध्ययन करेगा. अफसरों का दावा है कि विवि के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब विदेशी छात्र छह माह तक रहते हुए यहां स्टडी करेगा.

रूस सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी: विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि रूस से आए नोवो ब्रिट्स्की आर्टेम को रूस सरकार की ओर से अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति के तौर पर 13376 यूरो (लगभग 10 लाख रू0 मात्र) की धनराषि दी जाएगी. नोवोब्रिट्स्की आर्टेम इस विषय का अध्ययन नवम्बर 2023 से अप्रैल 2024 तक पूरा करेगें. फिर जैसे ही नोवो ब्रिट्स्की की पढ़ाई पूरी हो जाएगी, तो विश्वविद्यालय द्वारा Human Values and Professional Ethics उन्हें प्रमाण-पत्र दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले बढ़ी राम मंदिर मॉडल की डिमांड, कीमत पांच सौ से लेकर तीन हजार


पॉलीटिकल साइंस में सेकेंड ईयर के छात्र हैं नोवो ब्रिट्स्की: विवि के प्रशासनिक अफसरों ने बताया, नोवो ब्रिट्स्की रूसी संघ (मास्को) सरकार के तहत वित्तीय विश्वविद्यालय मास्को में सामाजिक विज्ञान और जन संचार संकाय में राजनीति विज्ञान में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. नोवो ब्रिट्स्की ने बताया कि उन्हें, लोगों के जीवन को बेहतर बनाना पसंद हैं. साथ ही, वो भारत और रूस के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहते हैं. इनकी विज्ञान में अत्यधिक रुचि है, और इनके पास अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान में 6 वैज्ञानिक प्रकाशन हैं. भारत में ये विज्ञान और युवाओं के अवसरों को लोकप्रिय बनाकर अपने अनुभव को प्रसारित करने का प्रयास करेगें.

यह भी पढ़े-BHU दीक्षांत समारोह: तीन अलग-अलग तारीखों में कैंपस में बटेंगी डिग्रियां, 15 हजार को मिलेगी उपाधि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.