ETV Bharat / state

कानपुर: बकरा व्यापारी के घर में लूट, रिश्तेदार ने ही रची थी साजिश - यूपी खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर से बकरा व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की लूट व्यापारी के खुद के मामा के बेटे ने कराई थी. हालांकि चार आरोपीयों में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है.

मामा के बेटे ने की व्यापारी के घर लूट
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 3:04 PM IST

कानपुर: बकरा व्यापारी के घर से 19 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है.

मामा के बेटे ने की व्यापारी के घर लूट

जानिए क्या है पूरा मामला

  • कानपुर में बकरा व्यापारी के घर लूट हो गई है.
  • लूट में 19 लाख रुपय के चोरी होने की बात सामने आई है.
  • चार बदमाशों ने आठ जुलाई को बिठूर इलाके में लूटा था.
  • लुटेरों ने आंख में मिर्च डाल कर लूट की थी.
  • पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
  • व्यापारी के मामा के लड़के राजू ने लूट कराई थी.
  • चार लुटेरों में से एक को लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • गिरफ्तार आरोपी के पास से साढ़े तीन लाख बरामद हुए है.

मामले की सूचना के मुताबिक व्यापारी के मामा के लड़के ने लाखों रुपये की लूट करवाई थी. व्यापारी के मामा का बेटा खुद भी बकरा व्यपारी था. व्यापार में घाटा हो जाने का कारण उसने मेराज को मान लिया था, जिसके कारण उसने मेराज को धमकी भी दी थी. मेराज अपना व्यापार चलाता रहा इसलिए गुस्सें में आए राजू ने मेराज के साथ लूट करा दी.

कानपुर: बकरा व्यापारी के घर से 19 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है.

मामा के बेटे ने की व्यापारी के घर लूट

जानिए क्या है पूरा मामला

  • कानपुर में बकरा व्यापारी के घर लूट हो गई है.
  • लूट में 19 लाख रुपय के चोरी होने की बात सामने आई है.
  • चार बदमाशों ने आठ जुलाई को बिठूर इलाके में लूटा था.
  • लुटेरों ने आंख में मिर्च डाल कर लूट की थी.
  • पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
  • व्यापारी के मामा के लड़के राजू ने लूट कराई थी.
  • चार लुटेरों में से एक को लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • गिरफ्तार आरोपी के पास से साढ़े तीन लाख बरामद हुए है.

मामले की सूचना के मुताबिक व्यापारी के मामा के लड़के ने लाखों रुपये की लूट करवाई थी. व्यापारी के मामा का बेटा खुद भी बकरा व्यपारी था. व्यापार में घाटा हो जाने का कारण उसने मेराज को मान लिया था, जिसके कारण उसने मेराज को धमकी भी दी थी. मेराज अपना व्यापार चलाता रहा इसलिए गुस्सें में आए राजू ने मेराज के साथ लूट करा दी.

Intro:कानपुर :- बकरा व्यापारी से 19 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने किया खुलासा , मामा के लड़के ने ही कराई थी लूट ।

कानपूर में बकरा व्यापारी के उन्नीस लाख लूट मामले में पुलिस का खुलासा खुद व्यापारी के मामा के लड़के ने ही कराई थी लूट ,चार लुटेरों में एक को किया गिरफ्तार साढ़े तीन लाख बरामद। इस लूट कांड से व्यापारियों के लिए एक संदेश निकलता है की आप पैसे लाने ले जाने के दौरान हमेशा अपने रिस्तेदारो से भी सावधान रहे क्योकि लालच में वे आपका नुकसान कर सकते है जैसा इस व्यापारी के साथ हुआ।
कानपूर में एक  व्यापारी के साथ खुद उसके ही मामा के लड़के ने लाखो की लूट करवा दी व्यापारी का उन्नीस लाख रूपया चार बदमाशों ने आठ जुलाई को बिठूर इलाके में लूट लिया था  आज पुलिस ने एक लुटेरे को साढ़े तीन लाख रुपया के साथ गिरफ्तार किया तो ये हकीकत सामने आ गई की लूट की पूरी योजना खुद व्यापारी के मामा के लड़के ने बनाई थी 




Body:कानपूर बिठूर इलाके में 7 जुलाई को बकरा व्यापारी मेराज उन्नीस लाख रुपया लेकर बकरा खरीदने जा रहे थे तभी रास्ते में चार लुटेरों ने उनकी आँख में मिर्चः  झोंककर उनका बैग छीन लिया था ये चारो लुटेरे बाइक से थे जो व्यापारी का वहा से पीछा कर रहे थे जहा से मेराज पैसा लेकर चला था आज पुलिस ने लूट में शामिल लुटेरे अजय को साढ़े तीन लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया  लूट के बाद अजय के हिस्से में इतने ही रुपये आये थे  अजय से पूछताछ के बाद एसएसपी कानपूर ने जानकारी  देते हुए खुलासा किया की मेराज के मामा का लड़का राजू भी बकरा व्यापार करता था उसको व्यापार में घाटा हो गया था तो उसने मेराज को घाटे का कारण मानकर चेतावनी दी थी की तुम कानपूर में बकरा व्यापार न करना लेकिन मेराज अपना धंधा चलाता रहा तो राजू ने उसको लूटने की योजना बना डाली इसके बाद अजय शेरू छोटू समेत चार लोगो को लूट में शामिल करके मेराज का पैसा लूट लिया 




Conclusion:एसएसपी कानपूर मेराज के मामा का लड़का राजू भी बकरा व्यापार करता था उसको व्यापार में घाटा हो गया था तो उसने मेराज को घाटे का कारण मानकर चेतावनी दी थी की तुम कानपूर में बकरा व्यापार न करना लेकिन मेराज अपना धंधा चलाता रहा तो राजू में उसको लूटने की योजना बना डाली इसके बाद अजय शेरू छोटू समेत चार लोगो को लूट में शामिल करके मेराज का पैसा लूट लिया।

बाईट-  अनंत देव तिवारी (एसएसपी कानपुर नगर)

रजनीश दीक्षित
कानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.