कानपुर: छिपे जमातियों की सूचना देने वालों को खोज निकलने की तरकीब कानपुर पुलिस ने खोज निकाली है. अब छुपे हुए जमातियों की खबर देने वालों को जिले की पुलिस 10 हजार रुपये का इनाम देगी. ये घोषणा जिले के आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
इतना ही नहीं सूचना देने वाले शख्स की गोपनीयता का भी पुलिस खास ध्यान रखेगी. छुपे जमातियों की सूचना पुलिस के थाना प्रभारी से लेकर वरिष्ठ अफसरों के सरकारी नंबर पर सीधे दे सकते हैं.
जनपद में जमातियों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात तक कोरोना संक्रिमतों की संख्या बढ़कर 57 पहुंच गई है. जिनमें आठ विदेशी जमातियों के साथ ही शहर के अलग-अलग हिस्सों से 158 जमाती सामने आए हैं. वहीं साथ ही कुछ संक्रमित जमातियों से लोगों में संक्रमण का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या भी 13 से बढ़कर 16 पहुंच गई है. दरअसल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के एक ही दिन में रविवार को 26 नए मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.