कानपुर: जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी ग्राम निवासी रिटायर डिप्टी एसपी के बेटे ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चकेरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास कर रही है.
रिटायर डिप्टी एसपी अनिल सिंह चकेरी ने बताया कि उनका एक बेटा अमित सिंह (36) की 2 साल पूर्व चकेरी थाना क्षेत्र की एक युवती मेधा से लव मैरिज हुई थी. मेधा नोएडा की मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती है. वहीं, अमित घर पर ही रहता था. उसने शराब भी पीनी शुरू कर दी थी. इसकी वजह से दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. गुरुवार को भी देर रात दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.
ये भी पढ़ेंः Murder of girlfriend in mau: दो बच्चों की मां का प्रेमी से सुबह हुआ विवाद, शाम को कुल्हाड़ी से कर दी गई हत्या
वहीं, चकेरी थाना प्रभारी अंजन सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के दौरान कुछ तथ्य सामने निकल कर आए हैं. अमित गुरुवार रात घर पर शराब के नशे में पहुंचा था. इसके बाद उसकी फोन पर उसकी पत्नी मेधा से बातचीत हुई थी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद अमित ने आत्महत्या कर ली. प्राथमिक जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. इस पूरे मामले पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Jhansi Crime News: प्रेमिका को पाने के लिए खुद को मारी ब्लेड, फर्जी सिम से ऐसे हुआ खुलासा