कानपुर: पुलिस ने गोविंद नगर के रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ रेप और मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट आरोपी के दफ्तर में काम करने वाली युवती ने दर्ज कराई है.
कानपुर देहात की रहने वाली युवती ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद वह पार्ट टाइम जॉब शुरू करना चाहती थी. इसके चलते वह सपा नेता इंद्रपाल यादव के संपर्क में आई और उसी के ऑफिस में पार्ट टाइम जॉब करने लगी. युवती कानपुर में रहने के लिए जगह तलाश रही थी जिस पर सपा नेता इंद्रपाल यादव ने श्रीराम वाटिका इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में उसको दो कमरे का एक फ्लैट दे दिया.
इंद्रपाल यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. युवती ने आरोप लगाया कि फ्लैट मिलने के हफ्ते-10 दिन के बाद इंद्रपाल ने ऑफिस में उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद लगातार उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा.
उसने बताया कि एक दिन ऑफिस में सफाई के दौरान उसको वह मेमोरी कार्ड मिल गया जिसमें वह वीडियो बनाकर रखे हुए थे. इसके बाद उसने ऑफिस जाना छोड़ दिया और पूरे मामले की जानकारी गोविंद नगर पुलिस को दी. गोविंद नगर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
इस बारे में एसीपी बाबू पुरवा संतोष सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक युवती द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके बाद उचित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार देर रात आरोपी सपा नेता इंद्रपाल यादव को उसी के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके ऊपर रेप सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः आठ साल के बच्चे ने नानी को पत्नी और मां को बताया बेटी, पुनर्जन्म का दावा, देखिए Video