कानपुर: दुष्कर्म के आरोपी के तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को कानपुर पहुंची, लेकिन एक बार फिर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. दरअसल, वारदात इसी साल मुंबई में गणेश विसर्जन के दौरान घटित हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन आरोपी मुंबई पुलिस को चमका देकर कानपुर भाग आया था.
क्या था मामला
मुंबई क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर संजय निलपतेवार ने बताया कि राजकुमार उर्फ प्यारेलाल कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पानीपुरवा वीरसिंहपुर गांव में पिछले कई सालों से किराये के मकान में रहता है. गणेश विसर्जन के दौरान राजकुमार मुंबई गया था. इस दौरान उसने घर के बाहर खेल रही पड़ोसी की सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और हत्या कर दी.
इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बच्ची के चेहरे पर तेजाब डालकर शहर से तीन किलोमीटर दूर फेंक दिया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार था. मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी युवक की पहचान कर उसके नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया. नंबर ट्रेस करने पर लोकेशन के आधार टीम मुंबई में आरोपी के गांव पहुंची थी, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया.
वहीं शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने साढ़ थाना क्षेत्र पहुंचकर घेराबंदी की, लेकिन आरोपी को पहले से ही भनक लग गई और टीम को असफलता हाथ लगी. मामले में मुंबई पुलिस ने कानपुर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगयाा है. उनका कहना है कि रास्ते की जानकारी न होने के चलते आरोपी तक पहुंचने में देरी हुई. अगर साढ़ थाना पुलिस ने मदद नहीं की होती तो शायद अपराधी पकड़ा जाता.