कानपुर: जनपद आए राज्यसभा सदस्य डॉ.सुधांशु त्रिवेदी (Rajya Sabha member Dr Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाना है. यहां वह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी (National Educational Seminar) को संबोधित कर रहे थे.
बता दें कि शनिवार को वह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे. यहां उन्होंने कहा विश्व की कई शक्तियां लोक कल्याण के बजाए विश्व को प्रताड़ित करने की दिशा में अपने कदम बढ़ा रहीं हैं. हालांकि, हमें उस ओर ध्यान नहीं देना है. हम सभी को स्वतंत्रता तो कई सालों पहले प्राप्त हो गई,और स्वतंत्रता के पहले अक्षर "स्व" को प्रत्येक क्षेत्र में अपनाकर हम सब इस देश को वैश्विक ज्ञान के क्षेत्र में महाशक्ति बना सकते हैं.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक (Vice Chancellor Prof. Vinay Kumar Pathak)ने कहा नई शिक्षा नीति 2020 भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुकूल एवं गर्व की अनुभूति कराने वाली नीति है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सबसे ज्यादा काम तकनीक पर किया जा रहा है. इसलिए हमें, तकनीकों की हर जानकारी को पहले जुटाना होगा फिर अपने शिक्षकों से साझा करना होगा ताकि, वह उसका बेहतर ढंग से प्रयोग कर छात्रों को स्मार्ट वर्किंग की जानकारी दे सकें.
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी महेन्द्र कुमार ने संगठन द्वारा समय समय पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. कार्यक्रम में डॉ. दिलीप सरदेसाई ने संगठन एवं संगोष्ठी के उद्देश्य से समस्त सभागार को अवगत कराया. यहां शैलेन्द्र द्विवेदी प्रतिकुलपति डा.सुधीर अवस्थी, राहुल कुमार मिश्रा, डा.मनोज अवस्थी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में LED बल्ब चुराते दारोगा का Video Viral, एसएसपी ने किया सस्पेंड