कानपुर: कोविड-19 महामारी से लड़ने में उत्तर मध्य रेलवे भी अपनी भूमिका निभा रहा है. कानपुर एरिया के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा रेल परिक्षेत्र और रेल परिवार को सहयोग करने के अलावा स्थानीय प्रशासन को भी सहयोग दिया जा रहा है. गुरूवार को हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा नगर निगम के स्टाफ को 400 उच्च गुणवत्ता युक्त बॉडी कवर सौंपा गया, जोकि कई बार इस्तेमाल योग्य है. यह नगर निगम के उन स्टाफ को समर्पित किया गया है, जो कोरोना वॉरियर्स के तौर पर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
हिमांशु शेखर उपाध्याय ने हाल ही में रिजर्व पुलिस लाइन में कानपुर नगर के पश्चिमी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को कोरोना वारियर्स के रूप में कार्यरत स्थानीय पुलिस की सुरक्षा के लिए 600 प्रोटेक्टिव कोट, 100 पीपीई किट, 600 जर्मन ग्लव्स, 300 ट्रांसपेरेंट चश्मे इत्यादि सौंपे गये थे.
हिमांशु शेखर उपाध्याय के कार्यों की हो रही सराहना
कोविड-19 के इस संकट काल में उत्तर मध्य रेलवे कानपुर के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय के कार्यों की सराहना की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने भी हिमांशु शेखर उपाध्याय के कार्यों की सराहना की और धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि ये सब रेल परिवार के लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया है. इसमें विशेषकर कानपुर एरिया में कार्यरत वाणिज्य विभाग के रेल कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है.