ETV Bharat / state

कानपुर में शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पर जीएसटी इंटेलिजेंस का फिर छापा, दो उठाए गए...

कानपुर में शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पर जीएसटी इंटेलिजेंस ने फिर छापा मारकर दो लोगों को उठा लिया. टैक्स चोरी को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

कानपुर में टैक्स चोरी  tax evasion in kanpur  कानपुर में छापेमारी  raid in kanpur  जीएसटी का छापा  GST raid in Kanpur  शिखर पान मसाला की टैक्स चोरी  Tax evasion of Shikhar Pan Masala  पीयूष जैन की खबर  piyush jain news  कानपुर में छापे की न्यूज  news of raid in kanpur  raid on shikhar pan masala
कानपुर में शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पर जीएसटी इंटेलिजेंस का फिर छापा
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 6:22 PM IST

कानपुर: जीएसटी इंटेलिजेंस की अहमदाबाद टीम ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पर फिर छापा मारकर दो लोगों को उठा लिया. उन दोनों से किसी गोपनीय जगह टैक्स चोरी को लेकर पूछताछ की जा रही है.

दिसंबर में शिखर पान मसाला के मालिक के प्रतिष्ठानों और आवास पर छापे मारे गए थे. इसके बाद जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने गणपति रोड कैरियर और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां भी छापा मारा था. उस दौरान जीएसटी टीम को टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम सुबूत मिले थे.

जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने कानपुर में शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पर मारा छापा.

ये भी पढ़ेंः यूपी विस चुनाव में कांग्रेस 50 फीसदी महिलाओं को देगी टिकट : प्रियंका गांधी

जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद जोन की टीम सोमवार को फिर से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पहुंची. सूत्रों के मुताबिक वहां टीम ने पान मसाले का काम देखने वाले दो लोगों को उठा लिया. उनसे किसी गोपनीय जगह पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले टैक्स चोरी के शक में छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के पैतृक आवास व कानपुर आवास पर डीजीजीआई टीम ने छापेमारी की थी. टीम को कन्नौज स्थित पैतृक आवास से 19 करोड़ नकदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन तेल बरामद किया था जबकि कानपुर वाले आवास से टीम को 177.45 करोड़ कैश मिले थे. इनकम टैक्स चोरी के शक में पीयूष जैन के बाद आयकर की टीम ने सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी और एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व प्रतिष्ठानों समेत सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.

इसके अलावा कानपुर के मटर के दलाल गौरव जायसवाल उर्फ डब्बू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. गौरव पर टैक्स चोरी के संदेश में यह छापेमारी विभाग की ओर से की गई थी. मटर दलाल गौरव जायसवाल को टीम अपने साथ लेकर गई है. कानपुर और कन्नौज में टैक्स चोरी को लेकर आयकर और जीएसटी टीमों की लगातार छापेमारी जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: जीएसटी इंटेलिजेंस की अहमदाबाद टीम ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पर फिर छापा मारकर दो लोगों को उठा लिया. उन दोनों से किसी गोपनीय जगह टैक्स चोरी को लेकर पूछताछ की जा रही है.

दिसंबर में शिखर पान मसाला के मालिक के प्रतिष्ठानों और आवास पर छापे मारे गए थे. इसके बाद जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने गणपति रोड कैरियर और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां भी छापा मारा था. उस दौरान जीएसटी टीम को टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम सुबूत मिले थे.

जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने कानपुर में शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पर मारा छापा.

ये भी पढ़ेंः यूपी विस चुनाव में कांग्रेस 50 फीसदी महिलाओं को देगी टिकट : प्रियंका गांधी

जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद जोन की टीम सोमवार को फिर से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पहुंची. सूत्रों के मुताबिक वहां टीम ने पान मसाले का काम देखने वाले दो लोगों को उठा लिया. उनसे किसी गोपनीय जगह पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले टैक्स चोरी के शक में छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के पैतृक आवास व कानपुर आवास पर डीजीजीआई टीम ने छापेमारी की थी. टीम को कन्नौज स्थित पैतृक आवास से 19 करोड़ नकदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन तेल बरामद किया था जबकि कानपुर वाले आवास से टीम को 177.45 करोड़ कैश मिले थे. इनकम टैक्स चोरी के शक में पीयूष जैन के बाद आयकर की टीम ने सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी और एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व प्रतिष्ठानों समेत सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.

इसके अलावा कानपुर के मटर के दलाल गौरव जायसवाल उर्फ डब्बू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. गौरव पर टैक्स चोरी के संदेश में यह छापेमारी विभाग की ओर से की गई थी. मटर दलाल गौरव जायसवाल को टीम अपने साथ लेकर गई है. कानपुर और कन्नौज में टैक्स चोरी को लेकर आयकर और जीएसटी टीमों की लगातार छापेमारी जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 10, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.