कानपुरः प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पान-मसालों के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरीके से बैन लगा दिया है. इस दौरान ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है. कानपुर महानगर में पुलिस ने नकली पान-मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है.
बता दें कि थाना क्षेत्र अनवरगंज के कुली बाजार में नकली पान मसाला बनाने का काम बड़ी जोरों के साथ चल रहा था. आरोपी मोहम्मद फैजान एक सप्ताहिक अखबार में कार्यरत है. आरोपी पत्रकारिता के आड़ ने नकली पान मसाला बनाने का काम कर रहा था. पुलिस को कई ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग के खाली पाउच व मसाले भी बरामद किए है. पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई कर रही है.
कोरोना वायरस का कहर पूरे देश भर में फैला हुआ है. इसके संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा 3 मार्च तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. साथ ही लोगों से अपील भी करी जा रही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.