कानपुर: आपने अजगर को सुस्त अवस्था में पड़े हुए शिकार की तलाश करते तो जरूर सुना होगा लेकिन, क्या कभी आपने 10 से 12 फुट लंबे अजगर को पलक झपकते तेजी के साथ पानी में तैरते हुए सुना है? ऐसा ही एक मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिले में नहर किनारे सुस्त अवस्था में पड़ा एक अजगर ग्रामीणों के डंडे से हिलाने पर अचानक तेजी के साथ पानी में तैरने लगा. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कोई इसे अजगर मान रहा है तो कोई कह रहा है कि यह एनाकोंडा है.
साढ़ थाना स्थित नहर के किनारे एक अजगर सुस्त अवस्था में पड़ा हुआ था. वहीं, जानवर चरा रहे ग्रामीणों की निगाह जब अजगर पर पड़ी, तो उन्होंने उसे मृत समझ लिया. ग्रामीणों ने जब उसे डंडे से हिलाया तो वह तेजी के साथ नहर में चला गया. अजगर ने अचानक तैरना शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अजगर को तैरते हुए आज पहली बार देखा है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि अजगर लगभग 10 से 12 फीट लंबा था. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को भी दी है. फिलहाल, क्षेत्र में पानी में अजगर तैरते हुए दिखाई देना चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़े-घर के अंदर निकला अजगर, मदद के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
ग्रामीणों का कहना है कि कानपुर में इससे पहले भी कई बार अजगर निकल चुका है, लेकिन आज तक उन्होंने अजगर को इतनी रफ्तार से तैरते हुए पहले कभी नहीं देखा है. कोई इसे अजगर मान रहा है तो कोई उसे एनाकोंडा बता रहा है.
यह भी पढ़े-Viral Video: बकरी निगलकर आराम फरमा रहा था 15 फीट लंबा अजगर, देखते ही मच गया हड़कंप