कानपुर : जिले के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद नर्सिंग होम संचालक ने अपने गुर्गों को बुलवाकर परिजनों की लाठी-डंडों से पिटाई करवा दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया.
जानिए, पूरा मामला
- कानपुर किदवई नगर के न्यू एंजल हॉस्पिटल में घायल तेज बहादुर को भर्ती कराया गया था.
- इलाज के दौरान तेज बहादुर की मौत हो गई.
- परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल में मरीज देर रात ही दम तोड़ चुका था, स्टॉप ने बताया नहीं और लगातार इलाज के नाम पर पैसे जमा कराने का दबाव बनाते रहे.
'मरीज से मिलने भी नहीं दिया जब हम लोगों को मालूम हुआ, तो हम लोगों ने हंगामा किया. जिसके बाद मेरे मरीज को मृतक घोषित कर दिया. अस्पताल संचालक ने करीब में बने मेडिकल संचालकों को बुलवाकर लाठी-डंडों से मारा व तोड़फोड़ की.'
-राजेश कुमार गुप्ता, पीड़ित परिजन