कानपुर: योगी सरकार अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए लगातार उनके आर्थिक साम्राज्य को गिरा रही है. अब योगी सरकार कानपुर मंडल के जिलों में भी अपराधियों का आर्थिक साम्राज्य तबाह करने के लिए अभियान चलाने जा रही है, जिसमें कई राजनेता भी शामिल हैं.
दरअसल, आपराधिक छवि वाले राजनीतिक लोगों के खिलाफ योगी सरकार ने अब सख्त तेवर अख्तियार किया है. योगी सरकार ने अभी तक मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और बड़े-बड़े माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिससे पूरे प्रदेश भर में माफियाओं में खलबली मच गई थी. अब इसकी सूची में कानपुर मंडल से एक नया नाम जुड़ने जा रहा है. वह है एमएलसी कमलेश पाठक का.
औरैया के एमएलसी कमलेश पाठक का भी आर्थिक साम्राज्य गिराने की कवायद शुरू हो गई है. गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई के लिए मंडल के जिलों से तैयार 27 अपराधियों की सूची में एमएलसी के साथ उनके दो भाइयों का नाम भी दर्ज है.
आईजी जोन ने दी जानकारी
कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जिन अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी, उनमें कानपुर नगर के चार, कानपुर देहात के तीन, इटावा के पांच, औरैया के चार, कन्नौज के पांच और फतेहगढ़ के 6 नाम शामिल हैं. सूची में विक्रम कांड से जुड़े अपराधी शामिल नहीं है क्योंकि उनके खिलाफ अलग से कार्रवाई चल रही है. अपराधियों की संपत्ति को चिन्हित किया जा रहा है. 15 दिनों में कार्रवाई पूरी हो जाएगी.
जानिए कौन हैं 27 अपराधी
कार्रवाई की जद में कानपुर नगर के विनय सिंह, जावेद, तारिक आले नबी, कानपुर देहात के संजय , नीरज और अमित, इटावा से कुनैर, शैलेंद्र कुमार, मलाजीनी, सुनील कुमार यादव, राम सिंह व राहुल, औरैया से एमएलसी कमलेश पाठक, भाई संतोष पाठक व रामू पाठक, अछल्दा से विपिन, फतेहगढ़ के ओमवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, नरसिंह, बालक राम, सुग्रीव व डोरीलाल और कन्नौज से स्वतंत्र कटिहार, दिनेश कटियार, अमन, मोहित यादव व राहुल यादव शामिल हैं.