कानपुर: महानगर में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर सरकार के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य आलोक कुमार गुरुवार को कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम में अधिकारियों के साथ बैठक की और स्वास्थ सेवाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सरकारी स्वास्थ सेवाओं से लेकर अनुमति प्रदान प्राइवेट अस्पतालों के इलाज की जानकारी ली. साथ ही बैठक में अधिकारियों ने माहामारी के फैलाव को रोकने पर भी चर्चा की.
बैठक में प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने शहर की गंदगी की रोकथाम के लिए नगर निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना के मरीजों को नियमित साफ-सफाई और उनके स्वस्थ होने के लिए क्वारंटाइन के नियमों का पालन कराया जाता है, ठीक वैसे ही नगर निगम का दायित्व बनता है कि वह शहर को गंदगी मुक्त करने का कार्य करें. बैठक में कोविड-19 से बचने के लिए एक नई रणनीति पर अध्यन भी किया गया. जिसमे सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा सके.
बता दें कि कोरोना माहामारी के फैलने को लेकर सबसे पीछे रहने वाला कानपुर इन दिनों सबसे अव्वल की संख्या में गिना जा रहा है. महानगर में फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या 11614 पहुंच चुकी है. जिसमें 3836 मरीज सही होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 340 ऐसे मरीज थे जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वर्तमान में 3741 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. लेकिन अभी भी कानपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 3697 बनी हुई है.