कानपुर: पूरी दुनिया में इस कानपुर की जो पहचान है, वो एक औद्योगिक नगरी की है. ये इसलिए औद्योगिक नगरी बनी, क्योंकि यहां के उद्यमियों ने हर परिस्थिति में बेहतर प्रदर्शन किया. उनके हुनर का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण है शुक्रवार को हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना. शनिवार को मर्चेंट चेबर सभागार पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह बातें कहीं. राष्ट्रपति सिविल लाइंस स्थित संस्था के 90 साल पूरे होने पर हुए विशिष्ट आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
उन्होंने कहा कि आप सभी उद्यमी मिलकर इस मर्चेंट चेबर सभागार को और भव्य बनाइए, जिससे इसकी क्षमता भी बढ़ सके और अधिक से अधिक उद्यमी यहां होने वाले आयोजनों में शामिल हो सकें. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वे चैंबर से कुछ दूरी पर बने अपने स्कूल बीएनएसडी इंटर कॉलेज में पढ़ते थे. सालों पहले भी वे इन गलियों से गुजरे और मर्चेंट चेबर को देखते थे.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- जीवन में सकारात्मक सोच रखें और हताश नहीं हों, अपनी चुनावी हार का दिया उदाहरण
उन्होंने कहा कि तब मन में उत्सुकता रहती थी कि आखिर यहां क्या होता होगा और एक संयोग है कि आखिर वे उसी संस्था के 90 साल पूरे होने पर मुख्य अतिथि बन गए. राष्ट्रपति ने संस्था के सदस्यों व प्रमुख उद्यमियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, संजीव पाठक सहित कई अन्य उद्यमी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप