कानपुर: शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल-एलएलआर अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज अपना इलाज कराने आते हैं. इसमें कानपुर के अलावा कई अन्य जिलों के मरीजों का भी इलाज किया जाता है. इसके चलते तमाम मरीजों को अनेक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि, अब मरीजों को फौरन इलाज मिल सके, इसके लिए शहर में अंग्रेजों के समय से बनकर तैयार मैकराबर्ट अस्पताल को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनाने की तैयारी है.
दरअसल, सालों पहले मैकराबर्ट अस्पताल का संचालन ट्रस्ट द्वारा किया जाता था. हालांकि तमाम कारणों के चलते ट्रस्ट भंग हो गया. पदाधिकारियों ने इसे सरकार को हैंडअवोर कर दिया. हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने अब इसे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनाने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है. अस्पताल के शुरू होने से शहर के सिटी साइड एरिया में रहने वाले करीब 20 लाख लोगों को राहत मिल जाएगी.
हर नई बीमारी का होगा इलाज: इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जीएसवीएम मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग से डा.सौरभ अग्रवाल ने बताया कि मैकराबर्ट हास्पिटल में आमजन के लिए प्लास्टिक सर्जरी, ओंको सर्जरी, ओंको मेडिसिन समेत कई अन्य सुविधाएं होंगी. उन्होंने कहा इसके अलावा डाक्टर्स के लिए आवास, स्टाफ रूम भी बनवाए जाएंगे. भविष्य में अस्पताल के अंदर ही पीजी स्तर के छात्रों को पढ़ाई का मौका दिया जाएगा. यहां पर एलएलआर अस्पताल की तर्ज पर मेडिसिन, बाल रोग, चिकित्सा रोग समेत कई अन्य विभागों की सुविधाएं होंगी. बोले, शासन में प्रस्ताव भेजा जा चुका है, स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.