कानपुर: प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स की गोली मारकर हत्या के बाद कानपुर में एक डॉक्टर का पोस्टमार्टम इंचार्ज को धमकाने का ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें डॉक्टर भद्दी- भद्दी गालियों के बीच कह रहा है कि जिस तरीके से अतीक की हत्या हुई है, वैसे ही तुम्हारी भी करवा दूंगा. पीड़ित ने स्वरूप नगर थाने में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस द्वारा विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पीड़ित पोस्टमार्टम इंचार्ज डॉ.नवनीत चौधरी के मुताबिक, बीती 14 अप्रैल को एक मोबाइल नम्बर से कॉल आ रही थी. हालांकि, उस नम्बर पर उनकी बातचीत 15 अप्रैल की सुबह हुई थी. बातचीत के दौरान व्यक्ति ने अपना परिचय डॉ.आशीष सिंह (JR-3) फॉरेंसिक मेडिसिन प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के रूप में दिया. डॉक्टर ने मृतक पंकज यादव सन ऑफ राम प्रसाद यादव निवासी अचलगंज उन्नाव की रिपोर्ट मांगी. डॉक्टर ने इसके लिए हैलट स्टॉफ संजय नेगी के द्वारा व्हाट्सएप भी करवाया था.
जिस पर पीड़ित पोस्टमार्टम इंचार्ज ने जवाब देते हुए कहा था कि ऑफिस पहुंचते ही इसके बारे में आपको बता पाऊंगा. लेकिन, उसके बावजूद डॉक्टर द्वारा लगातार व्हाट्सएप कॉल व मैसेज किए गए. जिस पर मैंने कोई भी जवाब नहीं दिया. पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर द्वारा उन्हें धमकी के लहजे से मैसेज किए गए और कहा कि मुझे इस तरीके का बर्ताव नहीं पसंद है. इसके बाद पीड़ित ने डॉक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया.
विधायक सुरेंद्र मैथानी के सामने मारूंगा: पीड़ित के मुताबिक, 17 अप्रैल को डॉ. आशीष द्वारा फार्मेसिस्ट नवनीत कुमार के नंबर पर कॉल की गई. जिस पर उनके द्वारा मेरे लिए भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग किया गया. साथ ही कहा गया कि जिस तरीके से अतीक की हत्या हुई है, उसी तरह से उनका भी करवा देंगे. जिस पर पीड़ित के द्वारा उन्हीं के विभाग में सह प्राचार्य के पद पर नियुक्त डॉ. दिनेश सिंह से बात की.
उनसे कहा गया कि आप इन्हें समझा दें कि इस तरीके का व्यवहार ना करें, अन्यथा उनके द्वारा कार्रवाई की जाएगी. तो उनके द्वारा कार्रवाई के लिए मना किया गया. इसके बाद फिर से लगभग 1:00 बजे डॉ. आशीष की कॉल फार्मेसिस्ट नवनीत के फोन पर आई और उनके द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई. इतना ही नहीं डॉक्टर द्वारा कहा गया कि गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी के सामने मारेंगे.
इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम इंचार्ज की तहरीर के आधार पर स्वरूप नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना कर आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: जब बैठक में अचानक रोने लगे महापौर प्रत्याशी के पति और कांग्रेसी नेता