कानपुरः कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैला हुआ है. पुलिसकर्मी भी अब इसकी चपेट में आ रहे हैं. कानपुर महानगर में 9 पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन सचेत हो गया है. एडीजी कानपुर जोन ने अब पुलिसकर्मियों में संक्रमण रोकने के लिए और उनके परिवारवालों को सुरक्षित रखने के लिए घर जाने पर रोक लगा दी है.
थानों में सीओ को आदेश दिए गए हैं कि वह लोग पुलिस के रुकने का इंतजाम करें. यह पाबंदी पुलिसवालों के साथ उनके परिवार वालों को सुरक्षित रखने के लिए लगाई गई है. इसके साथ उन जगहों को भी हॉटस्पॉट बना दिया गया है, जहां से आने वाले समय में संक्रमितों के निकलने की आशंका है
एडीजी नारायण सिंह ने बताया कि कानपुर में अबतक 9 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है. इनमें से कई ऐसे हैं जो कि विभाग के आवासीय कालोनियों में रह रहे थे. संक्रमित पुलिसकर्मियों की वजह से उनके परिवार पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही कॉलोनी में भी डर का माहौल बना हुआ है. अब कोई पुलिसकर्मी अपने घरों में नहीं जाएंगे और ठहरने के लिए स्थानों के आस-पास ही ठिकाने की व्यवस्था और उनकी सारी सुविधाओं का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.