कानपुर: कानून की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी ही कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला है जिले के ककवन क्षेत्र का जहां ककवन थानाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 5 से 10 हजार रुपये घूस मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं.
क्या है मामला
- मामला जिले के कककन थानाक्षेत्र का है.
- जहां थानाध्यक्ष जुगलकिशोर पाल का फोन पर खुले आम घूस मागते हुऐ ऑडियो वायरल हुआ है.
- इस ऑडियो में वह 5 से 10 हजार रुपये की घूस मांग रहे हैं.
- बता दें कि क्षेत्र के जरैलापुरवा मे हुई मारपीट मे नाबालिगों को छोडऩे के एवज मे घूस मागते हुए ऑडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ.
इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: लेन-देन में दबंगों ने युवक से की मारपीट, मौत
ककवन एसओ जुगल किशोर पाल फोन पर नाबालिग को छोड़ने के एवज में 5 से 10 हजार की मांग कर रहे हैं. संज्ञान में आने के बाद हमने फौरन कार्रवाई करते हुए जुगलकिशोर पाल को किया निलंबित कर दिया है.
-अनंत देव ,एसएसपी, कानपुर