ETV Bharat / state

कानपुर: मृतक व्यापारी के परिजनों से मिलने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया

यूपी के कानपुर जिले में मृतक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जाने नहीं दिया. जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस पूरे हंगामे के दौरान सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा और और उनके सैकड़ों समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

सपा कार्यकर्ता
सपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 1:19 PM IST

कानपुरः विधानसभा से सड़क तक प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इन दिनों काफी सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं. बुधवार को जिले से मौदहा में मृतक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया. जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस पूरे हंगामे के दौरान सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा और और उनके सैकड़ों समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

बतातें चले कि मौदहा में मृतक व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने के लिए बुधवार को सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा अपने घर से निकल रहे थे. लेकिन, बारादेवी थाना क्षेत्र में आनंदपुरी स्थित उनके घर पर पहुंचे पुलिस बल ने उन्हें मौदहा जाने से रोक दिया. जिस पर मौके पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की तीखी झड़प हुई.

कुछ ही देर में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने आनंदपुरी कॉलोनी के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें आखिर किस कानून के तहत उन्हें रोका गया है. क्या प्रमुख विपक्षी दल के नेता होने के नाते वह किसी का सुख-दुख बांटने नहीं जा सकते. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ बाबू पुरवा आलोक सिंह ने सभी सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर संजय वन स्थित गेस्ट हाउस भेज दिया.

कानपुरः विधानसभा से सड़क तक प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इन दिनों काफी सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं. बुधवार को जिले से मौदहा में मृतक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया. जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस पूरे हंगामे के दौरान सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा और और उनके सैकड़ों समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

बतातें चले कि मौदहा में मृतक व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने के लिए बुधवार को सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा अपने घर से निकल रहे थे. लेकिन, बारादेवी थाना क्षेत्र में आनंदपुरी स्थित उनके घर पर पहुंचे पुलिस बल ने उन्हें मौदहा जाने से रोक दिया. जिस पर मौके पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की तीखी झड़प हुई.

कुछ ही देर में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने आनंदपुरी कॉलोनी के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें आखिर किस कानून के तहत उन्हें रोका गया है. क्या प्रमुख विपक्षी दल के नेता होने के नाते वह किसी का सुख-दुख बांटने नहीं जा सकते. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ बाबू पुरवा आलोक सिंह ने सभी सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर संजय वन स्थित गेस्ट हाउस भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.