कानपुर: कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने तीन शक्तिशाली बम बरामद किए. यह बम पुराने घर में छिपाकर रखे गए थे.
जारी है सर्च अभियान
मंगलवार दोपहर पुलिस टीम बिकरू गांव पहुंची और घरों की तलाशी शुरू कराई. पुलिस ने जांच पड़ताल की, घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली है. विकास दुबे की करीबी के एक घर में पुलिस लंबी पूछताछ कर रही है. इस घर में केवल महिला ही है. वहीं बरामद किए गए बम निष्क्रिय कर दिए गए हैं.
विकास दुबे के 15 साथियों का पोस्टर जारी
पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के 15 साथियों के पोस्टर जारी किया है. इन पोस्टर में वांछितों के नाम और फोटो लगे हुए हैं. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हैं.
गौरतलब है कि कानपुर महानगर के थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गए आठ पुलिसकर्मियों की कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है.