कानपुर: नौबस्ता पुलिस ने 8 माह पहले हुई महिला और उसके बेटे की हत्या का खुलासा किया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने महिला के पति और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पति अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, जिसके लिए उसने पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया और शवों को कौशांबी में फेंक दिया. पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
⦁ नौबस्ता निवासी अमित का एक महिला से प्रेम संबंध था और अमित उस महिला से शादी करना चाहता था.
⦁ अमित ने अपनी पत्नी को कई बार घर से मारपीट कर भागने का प्रयास भी किया था.
⦁ पत्नी के न जाने के बाद अमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी और बेटे को मारने का प्लान बनाया.
⦁ 23 दिसम्बर 2018 को अमित अपनी पत्नी सुमन और बेटे निश्चय को कुम्भ घुमाने की बात कहकर घर से ले गया.
⦁ रास्ते में अपने दो साथियों संजय और गुड्डू के साथ मिलकर उसने अपनी पत्नी और 6 साल के बेटे को मार डाला.
⦁ दोनों को मारने के बाद अमित और उसके साथियों ने शवों को कौशांबी में फेंक दिया और वापस कानपुर आ गया.
इसे भी पढ़ें- हमीरपुरः 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया BJP नेता राकेश सिंह की हत्या का मामला
आरोपी पति प्रेमिका से शादी करना चाहता था, जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी. घटना के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
-रवीना त्यागी, एसपी साउथ