ETV Bharat / state

18 दिन बाद कब्र से निकाला गया नर्स का शव, पिता ने कहा- प्रेमी के ठुकराने पर बेटी ने की थी खुदकुशी

कानपुर में नर्स की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है. नर्स के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 18 दिन बाद कब्र से उसका शव निकलवाया है. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 9:29 PM IST

कानपुर में नर्स की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है.

कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्स ने बीते सात दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. घरवालों ने पुलिस को बिना बताए शव दफना दिया. अब मामले में नया मोड़ आ गया है. नर्स के पिता ने मेडिकल स्टोर संचालक ने बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. इसी से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस ने युवती का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही बिसरा सुरक्षित कर लिया है. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है.

नौबस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बीते 7 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनकी बेटी एक निजी अस्पताल में नर्स थी. वहीं संचालित मेडिकल स्टोर में सचिन वर्मा काम करता है. आरोप है कि सचिन ने शादी का झांसा देकर बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया. जब बेटी ने शादी की बात की तो सचिन ने उसे जमकर मारापीटा.

4 दिसंबर को सचिन ने किसी और लड़की से शादी कर ली. जब युवती ने विरोध किया तो सचिन ने उसको पीटा. इससे आहत होकर उसने 7 दिसंबर को आत्महत्या कर ली. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद कब्र से युवती का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस पूरे मामले में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कुछ और सैंपल भी लिए गए हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है. बताया कि सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : कुल्हाड़ी से काटकर पड़ोसी ने की युवक की हत्या, शव घर के अंदर फेंका, परिजनों को सुबह पता चला

यह भी पढ़ें : लापता शिक्षक की बरामदगी के लिए परिजन लगाते रहे पुलिस के चक्कर, गंगा किनारे मिली लाश

कानपुर में नर्स की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है.

कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्स ने बीते सात दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. घरवालों ने पुलिस को बिना बताए शव दफना दिया. अब मामले में नया मोड़ आ गया है. नर्स के पिता ने मेडिकल स्टोर संचालक ने बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. इसी से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस ने युवती का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही बिसरा सुरक्षित कर लिया है. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है.

नौबस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बीते 7 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनकी बेटी एक निजी अस्पताल में नर्स थी. वहीं संचालित मेडिकल स्टोर में सचिन वर्मा काम करता है. आरोप है कि सचिन ने शादी का झांसा देकर बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया. जब बेटी ने शादी की बात की तो सचिन ने उसे जमकर मारापीटा.

4 दिसंबर को सचिन ने किसी और लड़की से शादी कर ली. जब युवती ने विरोध किया तो सचिन ने उसको पीटा. इससे आहत होकर उसने 7 दिसंबर को आत्महत्या कर ली. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद कब्र से युवती का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस पूरे मामले में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कुछ और सैंपल भी लिए गए हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है. बताया कि सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : कुल्हाड़ी से काटकर पड़ोसी ने की युवक की हत्या, शव घर के अंदर फेंका, परिजनों को सुबह पता चला

यह भी पढ़ें : लापता शिक्षक की बरामदगी के लिए परिजन लगाते रहे पुलिस के चक्कर, गंगा किनारे मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.