कानपुर: जिले में सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर एक युवती ने जमकर हंगामा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. इस दौरान यह भी अफवाह सामने आई कि समस्या का समाधान न होने पर पीड़ित युवती ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जहर खा लिया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें पता चला कि युवती ने किसी भी तरह का जहरीला पदार्थ नहीं खाया था. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवती के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय में सोमवार को एक युवती (22) अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी. पुलिस कमिश्नर ने युवती के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को जांच और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके थोड़ी देर बाद पीड़ित युवती ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया. युवती बोतल में पानी लेकर चिल्ला-चिल्ला कर पुलिस को गालियां दे रही थी और कह रही थी कि 'पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही है, इसलिए मैंने जहर खा लिया है'. पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की और युवती को जिला अस्पताल ले गई, तो वहां पहुंचते ही युवती कहने लगी कि 'मैंने कोई जहर नहीं खाया था. मैं तो ड्रामा कर रही थी'. डॉक्टर ने भी यही बताया कि उसने कोई भी जहरीला पदार्थ नहीं खाया था.
एसीपी चकेरी के अनुसार, युवती पुलिस को उल्टा सीधा बोल रही थी, गालियां दे रही थी. इसके चलते कोतवाली पुलिस युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उस पर विधिक कार्रवाई कर रही है. वहीं, युवती ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें युवती ने अपने सगे फूफा गिरिजा नंदन त्रिपाठी और अमित त्रिपाठी पर शाररिक शोषण और गर्भपात का आरोप लगाया था. मामले में चकेरी थाने में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है. विवेचना कर मामले की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कुत्ते की बेरहमी से पिटाई पर महिला ने कराई युवक के खिलाफ एफआईआर