ETV Bharat / state

कानपुर हिंसा: मुख्य आरोपी हयात जफर से 9 घंटे पूछताछ, उगले कई राज

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी व 3 अन्य आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 72 घंटे की रिमांड पर ले रखा है. जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी हयात और उसके अन्य 3 साथियों से बवाल को लेकर 9 घंटे पूछताछ की, जिसमें उसने कई राज खोले हैं.

मुख्य आरोपी हयात जफर.
मुख्य आरोपी हयात जफर.
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 10:56 AM IST

कानपुर: शहर के परेड चौराहा पर हुए बवाल के मामले में मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी व 3 अन्य आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस कस्टडी में 9 घंटे की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई राज उगले हैं.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुख्य आरोपी हयात और उसके अन्य साथियों को शनिवार से 72 घंटे की रिमांड पर ले रखा है. शनिवार को बर्रा थाने में एसआइटी टीम के सदस्यों, एटीएस के इंस्पेक्टर व एसटीएफ प्रभारी के सामने हयात ने कबूला की उसने हवाला के पैसे को शहर के बिल्डर के साथ मिलकर प्रॉपर्टी में निवेश किया है साथ ही उसने पुलिस को कई सफेदपोशों के नाम बताए, जोकि बवाल की बात जानते थे. हयात ने ये भी बताया कि सपा नेता निजाम कुरैशी से भी उसकी बातचीत होती थी.

गौरतलब है कि पुलिस ने हयात से उसके बैंक खातों को लेकर भी कई सवाल किए हैं. हालांकि ज्यादातर सवालों में हयात अपने को बचाता रहा. वहीं, जांच अधिकारियों का कहना है कि अभी बवाल को लेकर पूछताछ होनी बाक़ी है. मौके पर बम और असलहा कहां से आए. इतनी जल्दी भीड़ कैसे जुट गई. पीएफआई के सदस्यों से हयात कैसे मिला और आरोपियों का कोई आतंकी कनेक्शन है क्या ? इन सवालों को लेकर एसआईटी के सदस्य पूछताछ करेंगे.

केडीए की ओर से जारी रहेगी कार्रवाई
केडीए की टीम ने शनिवार को हयात के रिश्तेदार मो. इश्तियाक की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवा दिया था. अब अफसरों ने फिर एक ऐसी सूची बनाई है, जिसके तहत शहर की अन्य इमारतों पर बुलडोजर चलेगा. माना जा रहा है कि यह वहीं इमारते हैं जो अवैध रूप से बनी हैं. साथ ही इनमें भू-माफिया का पैसा लगा हुआ है और कहीं न कहीं परेड बवाल के आरोपियों का इनसे जुड़ाव है.

इसे भी पढे़ं- दंगा करने वालों से छीनी जाएंगी सरकारी सुविधाएं, सरकार बना रही नई नीति

कानपुर: शहर के परेड चौराहा पर हुए बवाल के मामले में मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी व 3 अन्य आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस कस्टडी में 9 घंटे की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई राज उगले हैं.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुख्य आरोपी हयात और उसके अन्य साथियों को शनिवार से 72 घंटे की रिमांड पर ले रखा है. शनिवार को बर्रा थाने में एसआइटी टीम के सदस्यों, एटीएस के इंस्पेक्टर व एसटीएफ प्रभारी के सामने हयात ने कबूला की उसने हवाला के पैसे को शहर के बिल्डर के साथ मिलकर प्रॉपर्टी में निवेश किया है साथ ही उसने पुलिस को कई सफेदपोशों के नाम बताए, जोकि बवाल की बात जानते थे. हयात ने ये भी बताया कि सपा नेता निजाम कुरैशी से भी उसकी बातचीत होती थी.

गौरतलब है कि पुलिस ने हयात से उसके बैंक खातों को लेकर भी कई सवाल किए हैं. हालांकि ज्यादातर सवालों में हयात अपने को बचाता रहा. वहीं, जांच अधिकारियों का कहना है कि अभी बवाल को लेकर पूछताछ होनी बाक़ी है. मौके पर बम और असलहा कहां से आए. इतनी जल्दी भीड़ कैसे जुट गई. पीएफआई के सदस्यों से हयात कैसे मिला और आरोपियों का कोई आतंकी कनेक्शन है क्या ? इन सवालों को लेकर एसआईटी के सदस्य पूछताछ करेंगे.

केडीए की ओर से जारी रहेगी कार्रवाई
केडीए की टीम ने शनिवार को हयात के रिश्तेदार मो. इश्तियाक की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवा दिया था. अब अफसरों ने फिर एक ऐसी सूची बनाई है, जिसके तहत शहर की अन्य इमारतों पर बुलडोजर चलेगा. माना जा रहा है कि यह वहीं इमारते हैं जो अवैध रूप से बनी हैं. साथ ही इनमें भू-माफिया का पैसा लगा हुआ है और कहीं न कहीं परेड बवाल के आरोपियों का इनसे जुड़ाव है.

इसे भी पढे़ं- दंगा करने वालों से छीनी जाएंगी सरकारी सुविधाएं, सरकार बना रही नई नीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.