ETV Bharat / state

राष्ट्रपति का कानपुर आगम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : कमिश्नर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली से प्रेसीडेंशियल ट्रेन से 25 जून को कानपुर पहुंचेंगे. 26 जून को शहर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद वे 27 जून को हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौंख और पुखरायां कस्बा जाएंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने सर्किट हाउस समेत प्रत्येक हर उस स्थान और रूट का निरीक्षण किया जहां से उनका काफि‍ला गुजर सकता है.

कानपुर
कानपुर
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 12:01 AM IST

कानपुर : 25 से 28 जून तक राष्ट्रपति राम नाथ कोवि‍ंद के कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंति‍म चरण में हैं. बुधवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सर्किट हाउस समेत प्रत्येक उस स्थान और रूट का निरीक्षण किया, जहां से राष्ट्रपति का काफि‍ला गुजर सकता है. तैया‍रि‍यों में कोई कोर कसर न रहे इसके लिए घंटों तक मंथन चलता रहा.

बुधवार को पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सर्किट हाउस और एयरपोर्ट का नि‍रीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा. उनके साथ डीआईजी आकाश कुलहरी और पुलिस वि‍भाग के अन्य अधि‍कारी भी मौजूद रहे. पुलि‍स ने शहर के एंट्री प्वाइंट से लेकर अंदरूनी इलाकों तक अपना खुफि‍या तंत्र बि‍छा दिया. पूरा पुलिस महकमा राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए अभी से एलर्ट मोड में आ गया है.

कानपुर
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 7 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है

इसे भी पढ़ें- बेहद खास होगा वो लम्हा जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द पहली बार ट्रेन से पहुंचेंगे कानपुर

शहर के सभी चौराहों और मुख्य स्थानों पर पुलिस ने औचक चेकिंग शुरू कर दी है. हाइवे और शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सख्त मानीटरिंग शुरू कर दी गई है. हर छोटी सी छोटी गति‍विधि‍ पर पुलिस अपनी नजरें गड़ाए हुए है. करीब पांच घंटे तक नि‍रीक्षण और बैठक कर सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. रेलवे स्टेशन का कैंट साइड एरिया 25 जून को आम जनता के लिए बंद रहेगा, जबकि सिटी साइड घंटाघर की तरफ आवागमन सामान्य दिनों की तरह चालू रहेगा.


मुख्यालय से मिला फोर्स

राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए मुख्यांलय से सात आईपीएस जिनमें राजीव मल्होत्रा, त्रिवेणी सिंह, रमेश, गौरव, राहुल राज, विनोद कुमार मिश्रा, राजीव नारायण मिश्रा शामिल हैं. इसके साथ ही 12 डिप्टी एसपी, 30 इंस्पेक्टर, 50 एसआई, 200 कांस्टेबल, तीन कंपनी पीएसी मुख्यालय की तरफ से भेजी गई है. इसके अलावा कानपुर कमिश्नरेट से 900 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति की सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है.

कानपुर : 25 से 28 जून तक राष्ट्रपति राम नाथ कोवि‍ंद के कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंति‍म चरण में हैं. बुधवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सर्किट हाउस समेत प्रत्येक उस स्थान और रूट का निरीक्षण किया, जहां से राष्ट्रपति का काफि‍ला गुजर सकता है. तैया‍रि‍यों में कोई कोर कसर न रहे इसके लिए घंटों तक मंथन चलता रहा.

बुधवार को पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सर्किट हाउस और एयरपोर्ट का नि‍रीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा. उनके साथ डीआईजी आकाश कुलहरी और पुलिस वि‍भाग के अन्य अधि‍कारी भी मौजूद रहे. पुलि‍स ने शहर के एंट्री प्वाइंट से लेकर अंदरूनी इलाकों तक अपना खुफि‍या तंत्र बि‍छा दिया. पूरा पुलिस महकमा राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए अभी से एलर्ट मोड में आ गया है.

कानपुर
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 7 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है

इसे भी पढ़ें- बेहद खास होगा वो लम्हा जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द पहली बार ट्रेन से पहुंचेंगे कानपुर

शहर के सभी चौराहों और मुख्य स्थानों पर पुलिस ने औचक चेकिंग शुरू कर दी है. हाइवे और शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सख्त मानीटरिंग शुरू कर दी गई है. हर छोटी सी छोटी गति‍विधि‍ पर पुलिस अपनी नजरें गड़ाए हुए है. करीब पांच घंटे तक नि‍रीक्षण और बैठक कर सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. रेलवे स्टेशन का कैंट साइड एरिया 25 जून को आम जनता के लिए बंद रहेगा, जबकि सिटी साइड घंटाघर की तरफ आवागमन सामान्य दिनों की तरह चालू रहेगा.


मुख्यालय से मिला फोर्स

राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए मुख्यांलय से सात आईपीएस जिनमें राजीव मल्होत्रा, त्रिवेणी सिंह, रमेश, गौरव, राहुल राज, विनोद कुमार मिश्रा, राजीव नारायण मिश्रा शामिल हैं. इसके साथ ही 12 डिप्टी एसपी, 30 इंस्पेक्टर, 50 एसआई, 200 कांस्टेबल, तीन कंपनी पीएसी मुख्यालय की तरफ से भेजी गई है. इसके अलावा कानपुर कमिश्नरेट से 900 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति की सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.