कानपुर: जिले के थाना किदवई नगर में पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने समाधान दिवस पर औचक निरीक्षण किया. पूरे कानपुर शहर के 3500 होली दहन समारोह के लिए होलिका दहन समिति बनाई गई है, जिसमें होलिका दहन के आसपास के जिम्मेदार लोगों को शामिल किया जाएगा.
होली के मद्देनजर बनाए गए दो एरिया
होलिका दहन के बारे में अनंत देव तिवारी ने बताया कि पूरे कानपुर शहर में लगभग होली दहन स्थल 3500 हैं. उन सभी स्थलों के लिए एक स्थल समिति बनाई गई है, जिसमें शहर के जिम्मेदार लोगों को शामिल किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो तरह से होलिका दहन समारोह संपन्न किया जाएगा.
इसमें पहला वहां सामान्य श्रेणी में हिंदू बहुल्य एरिया हैं और दूसरा जो अति संवेदनशील क्षेत्र हैं, जहां इससे पहले भी विवाद की संभावना रही है. सभी थानाध्यक्षों को कहा गया है कि वहां जाएं और निरीक्षण करें. साथ ही जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदारी दें कि होलिका दहन होने तक सारी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी.
इसे भी पढ़ें- बलिया: डीआईजी के निरीक्षण के दौरान महिला फरियादी का हंगामा