ETV Bharat / state

kanpur News: हत्यारे की तलाश के लिए कुत्ते का दोबारा हुआ पीएम, जल्द होगी गिरफ्तारी

कानपुर में कुत्ते के हत्यारों की तलाश में पुलिस ने कुत्ते का दोबार पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

कानपुर
कानपुर
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:45 PM IST

कानपुर: अक्सर ही यह देखने और सुनने को मिलता था, कि जब पुलिस हत्याओं के मामले में किसी अपराधी को बहुत जद्दोजहद के बावजूद पकड़ नहीं पाती थी तो मृत व्यक्ति का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाता था. इसी तरह का एक बेहद चौंकाने वाला मामला बुधवार को कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में सामने आया. करीब 10 दिनों पहले एक युवक ने दो कुत्तों को गोली मार दी थी. जिसमें एक कुत्ते की मौके पर मौत हो गई थी.

युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जब पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी तो शिकायतकर्ताओं ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड को दी और कुत्ते का दोबारा पोस्टमार्टम (पीएम) कराने की गुहार लगाई. पुलिस आयुक्त के आदेश पर काकादेव थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को कुत्ते का दोबारा पीएम करा दिया.

चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों का दावा है कि शहर में कभी किसी कुत्ते का दोबारा पीएम नहीं कराया गया. इसलिए इसे बेहद रोचक मामला है. हालांकि, हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि काकादेव पुलिस की टीम अभी तक गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इससे क्षेत्रीय लोगों में बहुत अधिक आक्रोश है.

ये था मामला: करीब 10 दिनों पहले शहर के काकादेव में एक युवक ने दो आवारा कुत्तों को गोली मार दी थी. जिसमें एक कुत्ते क़ी मौत हो गई थी और दूसरे का इलाज कराया गया था. शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने काकादेव निवासी ज्ञानेंद्र शर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया था. साथ ही युवक की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. कार्यवाहक थाना प्रभारी नईम के मुताबिक एक युवक ने कुछ दिनों पहले दो कुत्तों को गोली मारी थी, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई थी. कुत्ते का एक बार पीएम कराया गया था, हालांकि शिकायतकर्ताओं के कहने पर बुधवार को दोबारा पीएम करा लिया गया है. जल्द ही गोली मारने वाले युवक को अरेस्ट कर जेल भेजेंगे.

यह भी पढे़ं:मालिक के लिए कुत्ते की शहादत लाई रंग, सुलतानपुर में बनेगा नंबर वन पशु चिकित्सालय

कानपुर: अक्सर ही यह देखने और सुनने को मिलता था, कि जब पुलिस हत्याओं के मामले में किसी अपराधी को बहुत जद्दोजहद के बावजूद पकड़ नहीं पाती थी तो मृत व्यक्ति का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाता था. इसी तरह का एक बेहद चौंकाने वाला मामला बुधवार को कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में सामने आया. करीब 10 दिनों पहले एक युवक ने दो कुत्तों को गोली मार दी थी. जिसमें एक कुत्ते की मौके पर मौत हो गई थी.

युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जब पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी तो शिकायतकर्ताओं ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड को दी और कुत्ते का दोबारा पोस्टमार्टम (पीएम) कराने की गुहार लगाई. पुलिस आयुक्त के आदेश पर काकादेव थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को कुत्ते का दोबारा पीएम करा दिया.

चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों का दावा है कि शहर में कभी किसी कुत्ते का दोबारा पीएम नहीं कराया गया. इसलिए इसे बेहद रोचक मामला है. हालांकि, हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि काकादेव पुलिस की टीम अभी तक गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इससे क्षेत्रीय लोगों में बहुत अधिक आक्रोश है.

ये था मामला: करीब 10 दिनों पहले शहर के काकादेव में एक युवक ने दो आवारा कुत्तों को गोली मार दी थी. जिसमें एक कुत्ते क़ी मौत हो गई थी और दूसरे का इलाज कराया गया था. शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने काकादेव निवासी ज्ञानेंद्र शर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया था. साथ ही युवक की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. कार्यवाहक थाना प्रभारी नईम के मुताबिक एक युवक ने कुछ दिनों पहले दो कुत्तों को गोली मारी थी, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई थी. कुत्ते का एक बार पीएम कराया गया था, हालांकि शिकायतकर्ताओं के कहने पर बुधवार को दोबारा पीएम करा लिया गया है. जल्द ही गोली मारने वाले युवक को अरेस्ट कर जेल भेजेंगे.

यह भी पढे़ं:मालिक के लिए कुत्ते की शहादत लाई रंग, सुलतानपुर में बनेगा नंबर वन पशु चिकित्सालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.