ETV Bharat / state

कानपुर: पिंटू सेंगर हत्याकांड में पुलिस को मिले बेनामी पत्र ने उलझाया

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीएसपी नेता पिंटू शर्मा की हत्याकांड में पुलिस को एक बेनामी खत मिला है. वहीं पुलिस इस खत को वाला जांच में उलझाने वाला बता रही है.

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:20 PM IST

पिंटू सेंगर हत्याकांड में पुलिस को मिला बेनामी पत्र
पिंटू सेंगर हत्याकांड में पुलिस को मिला बेनामी पत्र

कानपुर: जिले में 20 जून को हुए बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्याकांड में पुलिस को बेनामी खत हाथ लगा है. मीडिया, बार एसोसिएशन, पुलिस और मृतक के परिजनों को गुमनाम खत मिला हैं. इस खत में एक मिश्रा पुलिस वाले का जिक्र किया गया है, जिसमें उसका मोबाइल नंबर भी है. खत लिखने वाले ने दावा किया है कि इस पुलिसवाले ने ही इस हत्या की वारदात की पटकथा लिखी है.

बता दे कि पिंटू सेंगर की 20 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिंटू सेंगर बसपा नेता थे और वह मायावती को जन्मदिन पर चांद में जमीन देने को लेकर चर्चा में आए थे. जमीन संबंधी कई विवादों के चलते उनकी हत्या की बात सामने आ रही है. वहीं इस पत्र मिलने के बाद से पुलिस अब और सोच में पड़ गई है. खत में कहा गया है कि पिंटू सेंगर और पुलिसवाले के बीच साढ़े छह करोड़ रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर पुलिसकर्मी और पिंटू के बीच इसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका था.

यही नहीं खत लिखने वाले ने इस बात का भी दावा किया है कि उसने पुलिस वाले और पिंटू के बीच लेनदेन के विवाद के सबूत आलाधिकारियों को मुहैया कराए हैं. लेकिन अधिकारी मिश्रा को बचाने के लिए जांच को भटकाने का काम कर रहे हैं. खत लिखने वाले ने पुलिसकर्मी मिश्रा से अपनी जान को खतरा बताया है. इधर पुलिस के अधिकारी मामले में आरोपी पुलिसकर्मी का पता लगाने और उसकी भूमिका की जांच करने करने की बात कह रहे हैं. हालांकि वह इसे जांच को भटकाने वाला खत भी मान रहे हैं.

कानपुर: जिले में 20 जून को हुए बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्याकांड में पुलिस को बेनामी खत हाथ लगा है. मीडिया, बार एसोसिएशन, पुलिस और मृतक के परिजनों को गुमनाम खत मिला हैं. इस खत में एक मिश्रा पुलिस वाले का जिक्र किया गया है, जिसमें उसका मोबाइल नंबर भी है. खत लिखने वाले ने दावा किया है कि इस पुलिसवाले ने ही इस हत्या की वारदात की पटकथा लिखी है.

बता दे कि पिंटू सेंगर की 20 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिंटू सेंगर बसपा नेता थे और वह मायावती को जन्मदिन पर चांद में जमीन देने को लेकर चर्चा में आए थे. जमीन संबंधी कई विवादों के चलते उनकी हत्या की बात सामने आ रही है. वहीं इस पत्र मिलने के बाद से पुलिस अब और सोच में पड़ गई है. खत में कहा गया है कि पिंटू सेंगर और पुलिसवाले के बीच साढ़े छह करोड़ रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर पुलिसकर्मी और पिंटू के बीच इसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका था.

यही नहीं खत लिखने वाले ने इस बात का भी दावा किया है कि उसने पुलिस वाले और पिंटू के बीच लेनदेन के विवाद के सबूत आलाधिकारियों को मुहैया कराए हैं. लेकिन अधिकारी मिश्रा को बचाने के लिए जांच को भटकाने का काम कर रहे हैं. खत लिखने वाले ने पुलिसकर्मी मिश्रा से अपनी जान को खतरा बताया है. इधर पुलिस के अधिकारी मामले में आरोपी पुलिसकर्मी का पता लगाने और उसकी भूमिका की जांच करने करने की बात कह रहे हैं. हालांकि वह इसे जांच को भटकाने वाला खत भी मान रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.