ETV Bharat / state

जानें, पुलिस हत्याकांड आरोपी विकास दुबे के घर गिराने की पीछे की वजह

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को अपराधी विकास दुबे का घर गिराए जाने के बाद पुलिस उसकी संपत्तियों की भी जांच कर रही है. पुलिस को खबर मिली थी कि विकास दुबे के घर में अवैध हथियारों का जखीरा है.

अपराधी विकास दुबे का घर गिराया गया
अपराधी विकास दुबे का घर गिराया गया
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 5:22 PM IST

कानपुर: आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे और कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को पुलिस ने उसके पैतृक गांव स्थित घर, जहां विकास रहा करता था, उसे बुलडोजर से गिरा दिया. इसके बाद अब पुलिस उसकी अन्य संपत्तियों की भी जांच कर रही है. पुलिस इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई में लगी है. पुलिस के मुताबिक उन्हें इनपुट मिला था कि विकास दुबे ने अपने घर को बंकरनुमा बना रखा है और वहां पर भारी मात्रा में हथियारों और असलहों का जखीरा है. इसको लेकर पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के घर को गिराने की कार्रवाई की है. पुलिस की तस्दीक में ये बात भी सामने आई है कि जहां विकास दुबे का घर बना है, वह जमीन भी विकास दुबे ने अवैध रूप से कब्जा कर रखी थी.

अपराधी विकास दुबे पर कार्रवाई की जानकारी देते आईजी मोहित अग्रवाल.

बाउंड्रीवाल के अंदर था पैतृक घर
चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे की दो बीघे की चहारदीवारी में बने किलेनुमा मकान को पुलिस ने बुलडोजर से गिरा दिया है. अब विकास दुबे का आलीशान आशियाना खंडहर बन चुका है. इस घर में दो बीघा जमीन के अंदर चार कमरे नए थे, जहां विकास रहा करता था. पूरे घर के चारो ओर करीब 12 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल है, कोई वहां कोई दाखिल न हो सके, इसलिए करीब दो फीट ऊंचाई में छल्लेदार कंटीले तार भी लगाए गए थे. बाउंड्रीवाल के अंदर ही उसका पैतृक घर भी था, जहां सेवादार रहते थे.

सीसीटीवी से मिलती थी खबर
घर में दाखिल होने के चार गेट हैं और एक मुख्य द्वार है. जहां दो गेट दाएं-बाएं वाली गलियों में खुलते हैं तो वहीं चौथा गेट पुराने घर से अंदर आने-जाने का है. तीनों नए गेट इतने चौड़े हैं कि उसमें चार पहिया वाहन आ सकें. चारों गेटों के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. कोई गेट के पास पहुंचता ही था कि सीसीटीवी के जरिए विकास और उसके लोगों को तुरंत ही खबर लग जाती थी.

घर में बंकर बने होने की सूचना पर गिराया घर
कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जहां विकास का घर बना है, वह जगह उसने अवैध रूप से कब्जा की हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि उसने अपने घर में बंकर बना रखा है और उसमें भारी संख्या में हथियार और अवैध असलहों का जखीरा है, जिसके चलते उसके घर को गिराए जाने की कार्रवाई की गई है.

कानपुर: आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे और कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को पुलिस ने उसके पैतृक गांव स्थित घर, जहां विकास रहा करता था, उसे बुलडोजर से गिरा दिया. इसके बाद अब पुलिस उसकी अन्य संपत्तियों की भी जांच कर रही है. पुलिस इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई में लगी है. पुलिस के मुताबिक उन्हें इनपुट मिला था कि विकास दुबे ने अपने घर को बंकरनुमा बना रखा है और वहां पर भारी मात्रा में हथियारों और असलहों का जखीरा है. इसको लेकर पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के घर को गिराने की कार्रवाई की है. पुलिस की तस्दीक में ये बात भी सामने आई है कि जहां विकास दुबे का घर बना है, वह जमीन भी विकास दुबे ने अवैध रूप से कब्जा कर रखी थी.

अपराधी विकास दुबे पर कार्रवाई की जानकारी देते आईजी मोहित अग्रवाल.

बाउंड्रीवाल के अंदर था पैतृक घर
चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे की दो बीघे की चहारदीवारी में बने किलेनुमा मकान को पुलिस ने बुलडोजर से गिरा दिया है. अब विकास दुबे का आलीशान आशियाना खंडहर बन चुका है. इस घर में दो बीघा जमीन के अंदर चार कमरे नए थे, जहां विकास रहा करता था. पूरे घर के चारो ओर करीब 12 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल है, कोई वहां कोई दाखिल न हो सके, इसलिए करीब दो फीट ऊंचाई में छल्लेदार कंटीले तार भी लगाए गए थे. बाउंड्रीवाल के अंदर ही उसका पैतृक घर भी था, जहां सेवादार रहते थे.

सीसीटीवी से मिलती थी खबर
घर में दाखिल होने के चार गेट हैं और एक मुख्य द्वार है. जहां दो गेट दाएं-बाएं वाली गलियों में खुलते हैं तो वहीं चौथा गेट पुराने घर से अंदर आने-जाने का है. तीनों नए गेट इतने चौड़े हैं कि उसमें चार पहिया वाहन आ सकें. चारों गेटों के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. कोई गेट के पास पहुंचता ही था कि सीसीटीवी के जरिए विकास और उसके लोगों को तुरंत ही खबर लग जाती थी.

घर में बंकर बने होने की सूचना पर गिराया घर
कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जहां विकास का घर बना है, वह जगह उसने अवैध रूप से कब्जा की हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि उसने अपने घर में बंकर बना रखा है और उसमें भारी संख्या में हथियार और अवैध असलहों का जखीरा है, जिसके चलते उसके घर को गिराए जाने की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.