कानपुर: दादानगर में बीते दिन ठेकेदार से बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर लाखो रुपए लूट लिए थे. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. हालांकि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूट के पैसे भी बरामद कर लिये हैं.
बदमाशों ने लूटे थे 3.98 लाख रुपये
गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिन चाय कंपनी के ठेकेदार संजय कुमार तिवारी ने एचडीएफसी बैंक से 3.98 लाख रुपये निकाल थे. बैंक से रकम निकालने के स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. बदमाशों ने टक्कर मारने के बाद ठेकेदार के सभी पैसे लेकर फरार हो गए थे. हालांकि एक आरोपी मौके से पकड़ा गया था.
लूटी हुई रकम बरामद
वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी लेकिन पुलिस के हाथ खाली थी. शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है.
अभियुक्त अजय कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके पास से 81,000 रुपये बरामद हुए थे. बाकी फरार तीन अभियुक्त राज गौड़, राहुल गौतम और आकाश गौड़ को हिरासत में ले लिया गया है. राज गौड़ के पास से 81,000 रुपये और राहुल गौतम के पास से 80,200 रुपये बरामद किए गए हैं. चारो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
विकास कुमार पांडेय, सीओ