कानपुर: पुलिस की देर रात फजलगंज, कलक्टरगंज और चौबेपुर में तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने बचने के लिए पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. तीनों बदमाशों को कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
कानपुर जनपद के तीन थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधी घायल हुए हैं. घायल अपराधी छोटू कश्यप फजलगंज का रहने वाला है. आकाश श्रीवास्तव कलक्टरगंज का रहने वाला है और तीसरा अपराधी जयसिंह यादव चौबेपुर का रहने वाला है. तीनों ही शातिर अपराधी हैं. इन पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
तीनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं. कानपुर के कई थाना क्षेत्रों में एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं. चौबेपुर का रहने वाला अपराधी जयसिंह 15 हजार का इनामी है. तीनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी