कानपुर: जिले के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये बदमाश 6 सितंबर की रात में चोरी के इरादे से एक घर में घुसे थे और गृह मालिक पर धारदार चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया था. पुलिस की पूछताछ में इन दोनों बदमाशों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
घटना कानपुर जिले के पनकी थाना क्षेत्र की है, जहां 6 सितंबर की रात में डूडा कॉरोनी निवासी बृजेश पाल के घर में चोरी करने के लिए दो चोर आए थे. चोरी होने से पहले ही घर का मालिक जाग गया तो बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस संबंध में बृजेश ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
घटना की जांच में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 9 सितंबर को दीपक और सुभाष को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त सुभाष छोटू के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके बाद सुभाष के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. दोनों बदमाशों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया है. अभियुक्त दीपक की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चापड़ बरामद भी किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है.