कानपुर: जिले के बाबूपुरवा थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी समेत बाइक के चोरी की हुई गाड़ियों के कई पार्ट्स भी बरामद किए हैं. बता दें कि पुलिस ने वाहन चोरों को गुरुवार को वाहन चेंकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को सीओ बाबू पुरवा आलोक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये शातिर चोर कई आपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं.
गुरुवार को बाबू पुरवा इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ के बाकरगंज चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस को टाटमिल चौराहे की तरफ से एक संदिग्ध युवक स्कूटी से आता दिखा. पुलिस ने संदिग्ध को रोका और उससे कागज दिखाने को कहा. युवक कागज दिखाने में आनाकानी करने लगा. इस पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया यह स्कूटी चोरी की है.
इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति निहाल उर्फ राजू की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिलें और कई गाड़ियों के पार्टस् बरामद किए. साथ ही पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीओ आलोक सिंह ने बताया कि ये शातिर चोर कई आपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं.