कानपुर: जिले के थाना बाबूपुरवा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश इजहारुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया इनामी बदमाश कांग्रेस पार्टी से पार्षद भी रह चुका है. बता दें कि बाबूपुरवा थाने की पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर हसनैन रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, 52 वर्षीय इजहारुल अंसारी दंगे के मुकदमे में वांछित चल रहा था. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 13 जून को 25 हजार का इनाम घोषित किया था. बता दें कि सीएए और एनआरसी के विरोध में कानपुर के बाबुपुरवा में जमकर बवाल हुआ था. आगजनी कर पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की गई थी. इस आगजनी की घटना में बाबूपुरवा का पूर्व पार्षद इजहारुल भी शामिल था.
बता दें कि लॉकडाउन से पहले देश के कई हिस्सों में सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किए गए थे. इसी दौरान कानपुर के भी कई इलाकों में लोगों ने विरोध जताया था. वहीं कानपुर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस चौकी में तोड़-फोड़ की गई थी. इस तोड़-फोड़ और आगजनी में पूर्व पार्षद इजहारुल अंसारी भी शामिल था.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः 10 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला