ETV Bharat / state

कानपुर सिटी को स्मार्ट बनाने को पुलिस व नगर निगम की कवायद शुरू - कानपुर नगर निगम

कानपुर सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए अब पुलिस कमिश्नरेट व नगर निगम संयुक्त रूप से काम करेंगे. इसके लिए नगर निगम एवं पुलिस के संयुक्त प्रवर्तन दल का गठन किया गया है.

कानपुर सिटी को स्मार्ट बनाने को पुलिस व नगर निगम की कवायद शुरू
कानपुर सिटी को स्मार्ट बनाने को पुलिस व नगर निगम की कवायद शुरू
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 10:04 PM IST

कानपुर : कानपुर सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए अब पुलिस कमिश्नरेट व नगर निगम संयुक्त रूप से काम करेंगे. इसके लिए नगर निगम एवं पुलिस के संयुक्त प्रवर्तन दल का गठन किया गया है. यह दल आगामी 26 अक्टूबर से अपना काम शुरू करेगा. यह संयुक्त दल अब सिटी को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम करेंगे. इसके लिए नगर निगम सभागार में शुक्रवार व शनिवार को संयुक्त दल को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.


नगर निगम और पुलिस के संयुक्त प्रवर्तन दल में नगर निगम की टीम के साथ पुलिस के पुरुष व महिला कांस्टेबल साथ रहेंगी. यह संयुक्त प्रवर्तन दल नगर निगम की हर कार्यवाही जैसे- टैक्स वसूली, गंदगी करने पर चालान, अतिक्रमण अभियान, जुर्माना लगाने और वसूलने, अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान में साथ रहेगा. ताकि कहीं भी कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े और शहर के हित के लिए किए जा रहे काम में व्यवधान न पैदा हो.


संयुक्त प्रवर्तन दल के लिए चले 22 व 23 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण में काम करने के तरीके, कार्रवाई और चालान विधि बताई गई. साथ ही आपसी समन्वय, नागरिकों के साथ व्यवहार, विवाद होने पर संयम, मौके पर वीडियोग्राफी व फोटो ग्राफी करना आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई. शुरूआत में संयुक्त प्रवर्तन दल तीन जोनों- एक, चार व पांच में काम शुरू करेगा. योजना के परिणामस्वरूप फिर सभी जोनों में शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- मदरसों में बंद होगी आतंकवाद की शिक्षा : आनंद स्वरूप शुक्ला

इस दल पर नगर आयुक्त, डीसीपी ट्रैफिक, नगर निगम व यातायात निरीक्षक निगरानी करेंगे. यह दल सोमवार यानी 26 अक्टूबर से काम शुरू करेगा. प्रशिक्षण में नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, डीसीपी ट्रैफिक वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर नगर आयुक्त द्वितीय अरविंद राय, अपर पुलिस उपायुक्त राहुल मिठास, सभी जोनों के जोनल अधिकारी व अवर अभियंता, यातायात निरीक्षक विनोद यादव व अन्य उपस्थित रहे.

कानपुर : कानपुर सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए अब पुलिस कमिश्नरेट व नगर निगम संयुक्त रूप से काम करेंगे. इसके लिए नगर निगम एवं पुलिस के संयुक्त प्रवर्तन दल का गठन किया गया है. यह दल आगामी 26 अक्टूबर से अपना काम शुरू करेगा. यह संयुक्त दल अब सिटी को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम करेंगे. इसके लिए नगर निगम सभागार में शुक्रवार व शनिवार को संयुक्त दल को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.


नगर निगम और पुलिस के संयुक्त प्रवर्तन दल में नगर निगम की टीम के साथ पुलिस के पुरुष व महिला कांस्टेबल साथ रहेंगी. यह संयुक्त प्रवर्तन दल नगर निगम की हर कार्यवाही जैसे- टैक्स वसूली, गंदगी करने पर चालान, अतिक्रमण अभियान, जुर्माना लगाने और वसूलने, अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान में साथ रहेगा. ताकि कहीं भी कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े और शहर के हित के लिए किए जा रहे काम में व्यवधान न पैदा हो.


संयुक्त प्रवर्तन दल के लिए चले 22 व 23 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण में काम करने के तरीके, कार्रवाई और चालान विधि बताई गई. साथ ही आपसी समन्वय, नागरिकों के साथ व्यवहार, विवाद होने पर संयम, मौके पर वीडियोग्राफी व फोटो ग्राफी करना आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई. शुरूआत में संयुक्त प्रवर्तन दल तीन जोनों- एक, चार व पांच में काम शुरू करेगा. योजना के परिणामस्वरूप फिर सभी जोनों में शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- मदरसों में बंद होगी आतंकवाद की शिक्षा : आनंद स्वरूप शुक्ला

इस दल पर नगर आयुक्त, डीसीपी ट्रैफिक, नगर निगम व यातायात निरीक्षक निगरानी करेंगे. यह दल सोमवार यानी 26 अक्टूबर से काम शुरू करेगा. प्रशिक्षण में नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, डीसीपी ट्रैफिक वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर नगर आयुक्त द्वितीय अरविंद राय, अपर पुलिस उपायुक्त राहुल मिठास, सभी जोनों के जोनल अधिकारी व अवर अभियंता, यातायात निरीक्षक विनोद यादव व अन्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.