कानपुर: जनपद में दिन पर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए कानपुर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसके चलते मंगलवार को कानपुर पुलिस ने पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया.
कानपुर पुलिस ने दिखाई सख्ती
कोरोना के चलते मंगलवार को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जनपद में लॉकडाउन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. कानपुर के जूही चौराहे पर लोगों को रोक कर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित भी किया. पुलिस ने लोगों को ऐप के विषय में जानकारी दी.
डाउनलोड करवाया आरोग्य ऐप
लॉकडाउन के बावजूद जनपद में बहुत से लोग सड़कों पर बेवजह टहलते हुए दिखे, जिनके ऊपर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की. वहीं जो लोग उचित कारण से बाहर निकले, उनको पुलिस ने चेक करके छोड़ दिया और जो लोग बेवजह घूमते मिले, उनको पुलिस ने चौराहे पर मुर्गा बनाया और उठक-बैठक लगवाई. लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों को मंगलवार को कानपुर पुलिस ने आरोग्य ऐप भी डाउनलोड करवाया.