कानपुर: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा यादव की अध्यक्षता में जिले में पीएनसी और व्यापारियों की बैठक संपन्न की गई. नाला निर्माण के दौरान तोड़फोड़ के संशय पर व्यापारियों ने बैठक में आए हुए आलाधिकारियों से अपनी बात कही. आलाधिकारियों और बैठक में आए व्यापारियों के बीच 16 मीटर जमीन ही अधिग्रहीत करने की भी बात हुई.
शासन ने जाम से निजात दिलाने का किया प्रयास
घाटमपुर में कानपुर सागर राजमार्ग पर लगने वाले भारी भरकम जाम से निजात दिलाने के प्रयास शासन ने शुरू कर दिए हैं. जिसके चलते नाला निर्माण और पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम किया जाना है. राजमार्ग के किनारे व्यापारी पूर्व में घोषित 16 मीटर जमीन से अधिक अधिग्रहण किए जाने की आशंका से ग्रस्त हैं. आये दिन पीएनसी की जेसीबी की तोड़फोड़ से त्रस्त व्यापारियों ने गुरुवार को तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा यादव की अध्यक्षता में पीएनसी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठककर वार्ता की. बैठक में व्यापारियों ने अपने सवालों को अधिकारियों के सामने रखा. जिस पर पीएनसी और विद्युत विभाग ने स्पष्ट तौर पर 16 मीटर पर ही कब्जामुक्त कराने की बात कही. नई विद्युत लाइन के रिहायशी मकानों के बेहद करीब होने से दुर्घटना की आशंकाओं पर विद्युत विभाग के नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी ने एल शेप एंगल लगाकर तारों को मकानों से दूर रखने की बात कहते हुए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने की बात कही. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी ट्रांसफार्मर किसी बिल्डिंग में नहीं रखा जाएगा.
पीएनसी अधिकारियों पर लगा लापरवाही का आरोप
व्यापारियों ने पीएनसी के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जल छिड़काव न किए जाने का भी आरोप लगाया. जिसपर पीएनसी ने कल से छिड़काव कराने की बात कही. इस दौरान नाला खुदाई और पाइपलाइन शिफ्टिंग से घरेलू पेयजल कनेक्शन ध्वस्त होने का मुद्दा जोर शोर से उठा. जिस पर पीएनसी अधिकारियों ने नगर पालिका के साथ मिलकर शिफ्टिंग कराने की बात कही. इस बैठक में उपजिलाधिकारी समेत सैकड़ों व्यापारी, नगर पालिका ईओ उमेश मिश्रा, कोतवाल धनेश प्रसाद एवं विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.