कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर समीक्षा बैठक की. वहीं पीएम मोदी ने अटल घाट से शीशामऊ नाले तक गंगा का निरीक्षण स्पेशल बोट से किया. इस दौरान उनके साथ काउंसिल के सभी सदस्य, यूपी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे.
- पीएम मोदी ने 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर समीक्षा बैठक की.
- पीएम मोदी ने अटल घाट से शीशामऊ नाले तक गंगा का निरीक्षण स्पेशल बोट से किया.
- करीब ढाई किलोमीटर तक का जलीय निरीक्षण कर पीएम मोदी ने गंगा यात्रा की.
- इस दौरान अटल घाट पर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.
- प्रदर्शनी में बिजनौर से वाराणसी तक पुरानी एवं नई गंगा से संबंधित 26 चित्रों को लगाया गया था.
- इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों से साथ बैठक कर दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़ें: PM मोदी कानपुर में करेंगे गंगा का निरीक्षण, वाराणसी से मंगवाई गई स्पेशल बोट