कानपुर: जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंगलवार से गठित टीमों ने शहर के प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित पालीथिन को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है, जिसको लेकर मंगलवार को मेस्टन रोड स्थित कानपुर कॉमर्शियल मर्चेंट एसोसिएशन के प्लास्टिक व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बन्द करके, दो दिन की हड़ताल रखकर अपना विरोध जताया और आर्य समाज भवन में व्यापारियों संग बैठक की.
प्लास्टिक व्यापारियों ने की हड़ताल
- जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंगलवार से गठित टीमों ने शहर के प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
- प्रशासन के इस फैसले से व्यापारी साफ तौर पर परेशान दिखाई दे रहे हैं.
- कानपुर मर्चेंट अध्यक्ष शशांक दीक्षित ने बताया कि शासन का आदेश आया हुआ है कि केवल कैरी बैग बन्द हों.
- लेकिन प्रशासन ने तो पीपी बैग समेत किसी को नहीं बख्शा है.
शासन का आदेश आया हुआ है कि केवल कैरी बैग बन्द हों, लेकिन प्रशासन ने तो पीपी बैग समेत किसी को नहीं बख्शा है. जिससे हम सभी व्यापारी परेशान हैं. यहां प्रशासन के अधिकारी कुछ भी इस मामले में नहीं कह रहे हैं. पैकिंग मैटेरियल को भी नहीं छोड़ रहे हैं, जबकि ऐसा पूर्व में नहीं था.
- शशांक दीक्षित, पॉलिथीन व्यापारी