कानपुर: एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल संरक्षण की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर महानगर में पानी की बर्बादी हर जगह देखने को मिल रही है. कानपुर में रोजाना हजारों लीटर पानी पाइप लाइन लीकेज से बर्बाद होता है और जल निगम उसकी सुध भी नहीं ले रहा है. गोविंद नगर के दादा नगर में जल निगम की पाइप लाइन फट गई जिसके चलते सड़क तक धंस गई और चारों तरफ पानी ही पानी फैल गया है.
जल निगम की लापरवाही आई सामने
- गोविंद नगर के दादा नगर क्षेत्र में जल निगम की अंडरग्राउंड पाइपलाइन पड़ी हुई है.
- यह पाइप अभी कुछ दिन पहले ही अंडरग्राउंड में डाली गई थी.
- इतनी जल्दी पाइप लाइन फट जाने से जल निगम के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना लाजमी है.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर देहात: डीजे संचालकों ने किया धरना प्रदर्शन, कहा- हमें रोजगार दे सरकार
- इस पाइप लाइन के फट जाने से लाखों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो गया है.
- यहीं नहीं पानी की वजह से सड़क भी धंस गई है.
- इसकी सूचना लोगों ने जल निगम को दी लेकिन अभी तक जल निगम का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा हैं.